कांग्रेस विधायक के बाद अब राजद नेता के पुत्र पर शराब तस्करी का आरोप, साथी संग गिरफ्तार ..

बक्सर की सीमा में प्रवेश करते ही गोलंबर चेक पोस्ट पर पुलिस ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी शुरू कर दी इसी क्रम में बाइक पर बैठे मो. शफीक के साथी के पैरों में विशेष तरीके से बंधे हुए 2 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

- नगर थाना के पुलिस ने गोलंबर चेक पोस्ट के पास से की गिरफ्तारी
- पूछताछ कर अन्य सहयोगियों का पता लगाने में जुटी है पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की किस्मत इन दिनों उनके साथ नहीं है. जिसके कारण लगातार उनके विरुद्ध कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. एक तरफ जहां हाल में कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की कार से शराब की बरामदगी की गई थी वहीं, दूसरी तरफ एक बार फिर राजद के वरिष्ठ नेता मो.नसीम अंसारी के पुत्र को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उनके पास से विदेशी शराब की 2 बोतलें भी बरामद की गई है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मो. नसीम अंसारी के पुत्र मो. शफीक अंसारी अपने एक सहयोगी के साथ पैशन प्रो बाइक से उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान बक्सर की सीमा में प्रवेश करते ही गोलंबर चेक पोस्ट पर पुलिस ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी शुरू कर दी इसी क्रम में बाइक पर बैठे मो. शफीक के साथी के पैरों में विशेष तरीके से बंधे हुए 2 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल दोनों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग कब से तथा किस के साथ मिलकर शराब की तस्करी कर रहे हैं?














Post a Comment

0 Comments