बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर बनाए गए दो फेसबुक ग्रुप्स में अमर्यादित तथा आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जा रही है. उसके अतिरिक्त कुछ अन्य संभवत फर्जी फेसबुक आईडी बना कर भी समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की जा रही है.
- फेसबुक ग्रुप्स में तथा फर्जी अकाउंट से किए जा रहे हैं पोस्ट
- साइबर एक्ट की धाराओं के अंतर्गत दर्ज की गई है प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोशल मीडिया आज के समय में संवाद संप्रेषण का एक सशक्त माध्यम है. हालांकि, कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं तथा समाज में कटुता फैलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रशासन अब सख्त रवैया अपना रहा है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट डालने के आरोप में नगर थाने में साइबर सेल ने आईटी एक्ट के तहत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर बनाए गए दो फेसबुक ग्रुप्स में अमर्यादित तथा आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जा रही है. उसके अतिरिक्त कुछ अन्य संभवत फर्जी फेसबुक आईडी बना कर भी समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में कुल सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.
0 Comments