छापेमारी में 61 पीस 200 एमएल शराब के साथ 315 बोर का देशी कट्टा एवं 9 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके साथ ही आरोपी की बाइक की डिक्की से शराब के धंधे से अर्जित 34,750 रुपये की राशि भी बरामद हुई. वहीं, सुनील कुमार नामक कारोबारी भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
![]() |
छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मी |
- राजपुर थाना क्षेत्र के खानपुर में पुलिस को मिली सफलता
- दो शराब कारोबारियों के यहां पुलिस ने की छापेमारी, एक गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब कारोबारियों द्वारा तस्करी के साथ-साथ हथियारों के कारोबार में भी प्रवेश कर जा रहे हैं बताया जा रहा है कि अवैध कमाई से मिली धनराशि का प्रयोग अवैध हथियारों के खरीद-फरोख्त से किया जा रहा है. एक बार फिर ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ है जिसमें पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर सुनील कुमार नामक एक व्यक्ति के घर से 66 पीस देसी शराब एवं एक कट्टा तथा 9 जिंदा कारतूस के साथ साथ 34,750 रुपये नगद बरामद करने में सफलता पाई है. घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सूचना प्राप्त हुई थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में सुनील कुमार एवं अन्य चार लोग शराब का कारोबार कर रहे हैं, जो कि होम डिलीवरी भी करते हैं. सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 61 पीस 200 एमएल शराब के साथ 315 बोर का देशी कट्टा एवं 9 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके साथ ही आरोपी की बाइक की डिक्की से शराब के धंधे से अर्जित 34,750 रुपये की राशि भी बरामद हुई. वहीं, सुनील कुमार नामक कारोबारी भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
इसी क्रम में शराब के धंधे में संलिप्त दूसरे कारोबारी संजीव कुमार के घर पर भी पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने घर से एट पीएम टेट्रा पैक की 48 पीस अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता पाई, तथा उसके पास से भी 1780 रुपये भी बरामद किए गए हैं जो कि, शराब के धंधे से अर्जित किए गए थे बरामद किया गया. हालांकि, संजीव कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अतिरिक्त डीआइयू प्रभारी अविनाश कुमार, डीआइयू के राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामाशंकर सिंह
0 Comments