कोरोना आइसोलेशन वार्ड में गूंजे सोहर के गीत ..

जन्म के बाद चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर आइसोलेशन वार्ड को गुब्बारों से सजाया गया तथा बच्ची के लिए नए कपड़े लाए गए. इसके साथ ही वहां पर मौजूद सभी लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई. 
स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मिठाई बांटते चिकित्सा पदाधिकारी

- क्वॉरेंटाइन की गई गर्भवती महिला दिया स्वस्थ शिशु को जन्म
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी ने मौके को बनाया यादगार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल के दौरान चौसा के खिलाफतपुर आइसोलेशन वार्ड में कुछ समय लोग चकित हो गए जब वहां पर सोहर के गीत गूंजने लगे. दरअसल, स्थानीय बघेलवा की रहने एक गर्भवती महिला जो कि  अपने पति के साथ गुजरात से वापस आने पर डेहरी में क्वॉरेंटाइन की गई थी. प्रसव पीड़ा होने पर उसे खिलाफतपुर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. दरअसल, आइसोलेशन वार्ड खाली था वहीं, चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं होने के कारण उसे वहां भर्ती कराया गया. जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. जन्म के बाद चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर आइसोलेशन वार्ड को गुब्बारों से सजाया गया तथा बच्ची के लिए नए कपड़े लाए गए. इसके साथ ही वहां पर मौजूद सभी लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई. 

मिली जानकारी के मुताबिक, बघेलवा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र राजभर अपनी पत्नी के साथ गुजरात से लौटने के पश्चात पिछले 10 मई से डेहरी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. इसी बीच शनिवार को पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद वह चौसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खाली वार्ड नहीं होने के कारण उन्हें खिलाफत पुर स्थित आइसोलेशन सेंटर ले जाया गया.

दरअसल, आइसोलेशन सेंटर में अभी कोई मरीज नहीं रखे जाने के कारण वह खाली ही था. ऐसे में प्रसव के लिए उसका बेहतर इस्तेमाल हो गया. बाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने खर्च पर न सिर्फ वहां गुब्बारों से सजावट कराई बल्कि, बच्ची को नए कपड़े दिलाने के साथ मिठाइयां भी बंटवाई. वहीं, मौके पर मौजूद एनएम रंजू कुमारी, अमरावती कुमारी, इंदु माली, शीला देवी, हेमंती देवी, पन्ना देवी, बीसीएम निभा कुमारी, जीरा देवी, मंजू देवी आदि ने सोहर गाकर नए मेहमान का स्वागत किया. इस दौरान वहाँ का माहौल देखते ही बन रहा था.  मौके पर मौजूद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में डॉ. ओपी वर्मा, डॉ.दिनेश कुमार,  नितिन कुमार राय, विकास कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
वीडियो: 














Post a Comment

0 Comments