लोगों ने काफी प्रयास के बाद कमलेश को पानी से निकाला. हालांकि पानी से निकालने तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
- नगर थाना क्षेत्र में हुई पहली घटना, नैनीजोर के बिहार घाट में डूबा एक अन्य युवक
- लॉक डाउन के दौरान दोस्तों के साथ गंगा स्नान हो गए थे दोनों युवक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है. हालांकि, लोग इस नियम का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. नतीजा दुर्घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है ऐसे ही दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 24 घंटे के अंदर गंगा स्नान के दौरान दो युवक नदी में डूब गए.
पहला मामला नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ले में सामने आया. मृतक मठिया मोहल्ले के रहने वाला कमलेश राम बताया जाता है. बताया जाता है कि, मठिया मोहल्ले के सत्यनारायण राम का पुत्र कमलेश राम अपने दोस्तों के साथ चमरुआ घाट गंगा में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान वह गंगा में डूबने लगा. कमलेश को डूबते देख साथ में स्नान कर रहे उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. युवकों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने काफी प्रयास के बाद कमलेश को पानी से निकाला. हालांकि पानी से निकालने तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
उधर नैनीजोर ओपी थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर गांव के रहने वाला एक युवक भी स्थानीय बिहार घाट पर स्नान के दौरान डूब गया. बताया जा रहा है कि, युवक का नाम आदित्य कुमार तिवारी (20 वर्ष), पिता- स्वर्गीय सत्येंद्र तिवारी है. बताया जा रहा है कि, वह पटना में रहकर पढ़ाई करता था लेकिन लॉक डाउन के दौरान अपने गांव वापस आया हुआ था. इसी बीच गंगा स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. हालांकि, काफी समय बाद भी गोताखोरों के अथक प्रयास के बावजूद नदी के गहरे पानी में उसका कोई अता-पता नहीं लग रहा.
0 Comments