बातचीत के दौरान ही उन लोगों ने मनोज को गोली मार दी और आराम से चलते बने. घटना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है.
- दिनारा थाना क्षेत्र के बरियारपुर से स्कूटी में पेट्रोल भरा कर लौट रहे थे राजद नेता
- अज्ञात अभियुक्तों ने दिया घटना को अंजाम, हुए फरार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी पुल के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना शुक्रवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे अंजाम दी गई है. बताया जा रहा है कि, युवक दिनारा थाना क्षेत्र के बरियारपुर पेट्रोल पंप से अपने दोपहिया पेट्रोल भरा कर लौट रहा थे. इसी दौरान अज्ञात अभियुक्तों ने उन्हें गोली मार दी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के निवासी मनोज यादव (26 वर्ष), पिता लक्ष्मण यादव दिनारा थाना क्षेत्र के बरियारपुर पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी में पेट्रोल भराने गए थे. पेट्रोल भरवाने के बाद जब वह लौट रहे थे तभी सिकठी पुल के समीप कुछ लोगों ने उन्हें रोककर उनसे बातचीत करनी शुरु की. बातचीत के दौरान ही उन लोगों ने मनोज को गोली मार दी और आराम से चलते बने. घटना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है.
0 Comments