विधायक शराब मामला: दाखिल हुई जमानत अर्जी, रिमांड की भी तैयारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता ने लगाया साजिश का आरोप ..

उन्होंने इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र की संज्ञा देते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि, विधायक इन मिथ्या आरोपों से निश्चित ही मुक्त होंगे तथा षड्यंत्रकारी पकड़े जाएंगे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि, प्रत्येक संभावना पर विवेचना किया जाना सुनिश्चित करें तथा निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच कर दोषी अथवा षड्यंत्रकारी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो.

- अभियुक्तों को रिमांड पर लिए जाने के प्रयास में लगी है पुलिस.
- पुलिस जल्द ही कर सकती है कोई बड़ा खुलासा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब बरामदगी मामले में विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं.  एक तरफ जहां सात नामजद आरोपियों में उनका भी नाम शामिल होने के बाद पुलिसिया दबिश हावी हो रही है तो दूसरी तरफ घटना के दिन वाहन के साथ गिरफ्तार किए गए चार लोगों को भी पुलिस रिमांड पर लेने की पहल कर रही है. बताया जा रहा है कि, न्यायालय की सहमति मिलने के बाद शीघ्र ही पुलिस चारों आरोपितों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि, पूछताछ में कुछ और खुलासे सामने आएंगे. उधर, दो अभियुक्तों के जमानत की याचिका भी शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई.

दूसरी तरफ, विधायक समेत तीन फरार आरोपितों को लेकर आम व खास सबके बीच तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. बताया जा रहा है कि, विधायक के साथ जो अन्य अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है उनके पकड़े जाने के बाद ही यह ज्ञात हो सकेगा कि, वाहन में शराब क्यों, किसके लिए तथा कहां से लाई जा रही थी?

चालक समेत दो अभियुक्तों की जमानत अर्जी हुई दाखिल:

शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय के द्वारा वाहन के चालक सुनील कुमार प्रसाद के साथ साथ एक अन्य अभियुक्त के जमानत का अनुरोध पत्र उत्पाद एवं मद्य निषेध के विशेष न्यायालय में समर्पित किया गया है. जिस पर शनिवार को सुनवाई होगी.

बेहद महंगी है बरामद की गयी शराब:

बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी से शराब की जो आठ बोतलें बरामद की गई है उनमें से एक-एक कीमत ही दो हज़ार रुपये से ज्यादा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि, यह शराब जिसके लिए भी ले जाई जा रही होगी वह जरूर कोई बड़ा रसूखदार होगा. इसके साथ ही किसी के द्वारा शराब रखकर साजिश किए जाने की बात पर भी सवाल उठ रहा है.

बचाव में उतरे कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, वरिष्ठ नेता टीएन चौबे मन बताया षड्यंत्र:

उधर कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के द्वारा सदर विधायक के बचाव में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि, सदर विधायक के नाम से निबंधित वाहन में कथित तौर पर शराब की जब्ती परिस्थिति अनुसार एक बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है. जिसका उद्भेदन किया जाना न्याय हित में आवश्यक है. उन्होंने कहा कि, वाहन से राहत सामग्री वितरित हो रही थी यह तथ्य प्रशासन के भी संज्ञान में है. ऐसी स्थिति में विधानसभा क्षेत्र से बाहर कथित तौर पर शराब जप्त किया जाना किसी प्रकार से विश्वसनीय प्रतीत नहीं हो रहा. उन्होंने इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र की संज्ञा देते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि, विधायक इन मिथ्या आरोपों से निश्चित ही मुक्त होंगे तथा षड्यंत्रकारी पकड़े जाएंगे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि, प्रत्येक संभावना पर विवेचना किया जाना सुनिश्चित करें तथा निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच कर दोषी अथवा षड्यंत्रकारी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो.

प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि सदर विधायक बक्सर संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गाड़ी में विगत दिनों पकडी गई शराब चर्चा का विषय बनी हुई है .बक्सर की जनता भलीभांति जानती है कि, विधायक की छवि को धूमिल करने के लिए षड्यंत्रकारियों ने इस तरह का षडयंत्र किया है. इसका जवाब बक्सर की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी. बक्सर की जनता पुरानी कांग्रेस-हितैषी है और आगे भी रहेगी. विरोधी इसका मखौल बनाये हुए हैं, पुलिस अनुसंधान आने के बाद उनके मंसूबों पर पानी फिर जाएगा.आगे श्री चौबे ने कहा कांग्रेस के बढ़ रहे जनाधार से विरोधी पार्टी घबराई हुई है और किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इसका जवाब बक्सर की जनता देगी.

कहते हैं अधिकारी:

मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही पुलिस मामले में कुछ अहम खुलासे करेगी. घटना में जो भी दोषी होंगे वह कतई बख्शे नहीं जाएंगे.

उपेंद्र नाथ वर्मा 
आरक्षी अधीक्षक














Post a Comment

0 Comments