बताया कि, कोरोना कोविड-19 रूपी इस महामारी के दौर में कोरोना वॉरियर्स का फिट रहना अनिवार्य है जो निरन्तर अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं.
- आर्ट ऑफ लिविंग ने बांटा इम्यूनिटी किट तो रेडक्रॉस ने दिया शीतल पेय का उपहार
- सभी ने कहा, लड़ाई में सीधे शामिल वॉरियर्स का स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे वॉरियर्स के कार्यों की जहां सर्वत्र सराहना हो रही है वहीं इस संकट काल के इन योद्धाओं के साथ कई संगठन भी खड़े ही रहे हैं. इसी तरह के कार्यक्रम के प्रथम चरण में पत्रकारों को इम्युनिटी किट, इम्यून ड्रॉप, हैंड सैनिटाइजर और मास्क के रूप में सूती गमछे का वितरण के पश्चात अपने दूसरे चरण में आर्ट ऑफ लिविंग की जिला शाखा ने कोरोना वॉरियर्स को उस समय सम्मानित किया जब आज सुबह-सुबह प्रवासी मजदूर बंधुओं को ट्रेन लेकर बक्सर स्टेशन आयी. उस समय वहाँ मौजूद सभी कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मी, डॉक्टर्स, नर्स ए0 एन0 एम0 व अन्य स्वाथ्य कर्मियों के साथ-साथ बक्सर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार, कमर्शियल ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ के. के. राय व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आनन्द राय सहित वहाँ उपस्थित लगभग 70 लोगों को श्री श्री रविशंकर जी द्वारा प्रवर्तित आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यू (IAHV) के तरफ से स्टेट एपेक्स मेंबर दीपक पांडेय द्वारा क्रमशःश्री श्री तत्त्व का इम्यून किट,इम्यून ड्राप और हैंड सैनिटाइजर दिया गया.
इस दौरान श्री दीपक ने बताया कि, कोरोना कोविड-19 रूपी इस महामारी के दौर में कोरोना वॉरियर्स का फिट रहना अनिवार्य है जो निरन्तर अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं. इस इम्युनिटी किट में शामिल अमृत गिलोय, टर्मरिक टैबलेट, तुलसी ड्रॉप, शक्ति ड्रॉप व आयुकांति लेहियम जहाँ एक तरफ प्राचीन औषधीय विधि से हमारी इम्युनिटी सिस्टम को बिल्डअप करते हैं वहीं, इस कठिन परिस्थिति में चलते-फिरते हर समय बिना पानी हाथों की साफ सफाई हेतु प्रयुक्त होने वाला हैंड सेनेटाइजर आज मानो जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. अतः कोरोना वॉरियर्स के इम्युनिटी को बढ़ाने और दुरुस्त रखने हेतु आयुर्वेदिक गुणों से परिपूर्ण इम्युनिटी किट और हैंड सैनिटाइजर का वितरण कोरोना वॉरियर्स के लिए बेहद आवश्यक था.
उधर, रेडक्रॉस जिला इकाई की ओर से कोरोना योद्धाओं के बीच कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया गया, ताकि, इस भीषण गर्मी में उन्हें कुछ राहत मिल सके. इस संबंध में रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डा. आशुतोष सिंह ने कहा कि, आपदा की घड़ी में मिलकर ही कोरोना को हराया जा सकता है. इस विकट घड़ी में धैर्य रखने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि, बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकले. यदि जरूरत पड़ने पर बाहर निकल भी रहे है तो मास्क का प्रयोग जरूर करें. किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे. बाहर से जब घर में आ रहे है तब अपना हाथ साबुन से जरूर धोएं. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं करें. वहीं, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डा. शशांक शेखर ने बताया कि, कोरोना वारियर्स जैसे पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, नगर परिषद के स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार आदि को कोल्ड ड्रिंक प्रदान कर उनका सम्मान किया गया है. इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष, सुरेश अग्रवाल, आपदा प्रबंधक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, अमरनाथ ओझा सहित अन्य मौजूद थे.
0 Comments