गंगापुत्र सौरभ तिवारी के साथ छात्र शक्ति की टीम ने किया रक्त का महादान ..

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी रहे. डॉ. तिवारी ने उपस्थित रक्तवीरों को कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धित विषय को बताया और सभी को जागरूक किया. 

- रेड क्रॉस के रक्त अधिकोष में आयोजित किया गया था रक्तदान शिविर.
- रेड क्रॉस के सचिव ने भी युवाओं को बताई रक्तदान की महत्ता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रक्तदान जरूरतमंदों के लिए जीवनदान होता है इसके द्वारा कई अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है. जो लोग रक्तदान की महत्ता को समझते हैं वह समय-समय पर यह महा दान करते रहते हैं. बताया जाता है कि, एक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 माह के बाद रक्तदान कर सकता है. जिससे कि, उसकी शारीरिक तंदुरुस्ती भी बनी रहती है और जरूरतमंदों की अनमोल जिंदगी अभी बचाने में वह सहायक हो जाते हैं.

कुछ इसी तरह की सोच के साथ छात्रशक्ति के सुप्रीम सौरभ तिवारी ने अपने जन्मदिन पर छात्रशक्ति के प्रकल्प रक्तवाहिनी के बैनर तले एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस के रक्त अधिकोष में किया गया.  इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी रहे. डॉ. तिवारी ने उपस्थित रक्तवीरों को कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धित विषय को बताया और सभी को जागरूक किया. 

इस दौरान छात्रशक्ति के रक्तवाहिनी प्रमुख जितेश दूबे ने बताया कि, माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के आह्वान पर छात्रशक्ति के सुप्रीम सौरभ तिवारी के जन्मदिन पर छात्रशक्ति के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान के बाद छात्रशक्ति सुप्रीम सौरभ तिवारी ने रक्तदान की महता पर प्रकाश डालते हुए छात्र युवाओ से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान की अपील की. रक्तदान शिविर में छात्रनेता सौरभ तिवारी के साथ, भाजपा नेता अक्षय ओझा, जितेश दूबे, ओमप्रकाश पाठक, संजीव तिवारी, राहुल दुबे, रोहित पांडेय'मिक्की' कमलेश उपाध्याय, कमलेश सिंह, बलिराम केशरी, शुभम जायसवाल, विकास कायस्थ, देवांक ने रक्तदान किया.














Post a Comment

0 Comments