बताया कि अन्यत्र जिले के सभी यात्रियों को बस के माध्यम से उनके जिलों में भेज दिया गया. इससे पूर्व स्टेशन पर मेडिकल टीम द्वारा सभी की स्क्रीनिग की गई.
![]() |
ट्रेन में बैठे प्रवासियों से हाल चाल लेते अनुमंडल पदाधिकारी |
- जिले वासियों को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन तथा अन्य को संबंधित जिलों में किया गया रवाना
- थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर मौके पर मौजूद थी चिकित्सकों की टीम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विशेष ट्रेनों के माध्यम से शुक्रवार को दूसरे दिन भी ट्रेनों से बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को उतारा गया. जहां उनकी स्क्रीनिग करते हुए उन्हें उनके गंतव्य तक भेज दिया गया. वहीं, जिले के निवासियों को बिहार पब्लिक स्कूल में भेजा गया. वहां से उन्हें प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटरों में क्वारंटाइन किया गया.
इस बाबत जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि, सुबह में दो ट्रेनें आईं, जिनमें 9719 नारनौल-पूíणया तथा 4454 लुधियाना-आरा शामिल थी. इन ट्रेनों से बक्सर समेत प्रदेश के अन्य जिलों के कुल 144 प्रवासी यात्रियों को उतारा गया और उन्हें उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि, पहली ट्रेन से 107 तथा दूसरी ट्रेन से 37 यात्री यहां उतरे. इसमें पहली ट्रेन में 12 और दूसरी ट्रेन में 25 यात्री बक्सर के थे. शेष यात्री अन्य जिलों के थे.
डीटीओ ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों में गया के 29, औरंगाबाद के 06, जहानाबाद के 02, कैमूर के 33, रोहतास के 30, पटना के 03, आरा के 04 तथा बक्सर के 37 प्रवासी यात्री शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि अन्यत्र जिले के सभी यात्रियों को बस के माध्यम से उनके जिलों में भेज दिया गया. इससे पूर्व स्टेशन पर मेडिकल टीम द्वारा सभी की स्क्रीनिग की गई. मौके पर एसीएमओ डॉ.के के राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर पीएचसी डॉ.संतोष कुमार, डीपीएम संतोष कुमार, डीपीसी जावेद आबेदी, प्रबंधक सदर पीएचसी आनंद राय, बीसीएम प्रिस सिंह समेत अन्य प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोग मौजूद थे.
0 Comments