युवती पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में छुरेबाजी, 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार..

मामले के बाद गाजीपुर के रहने वाले रमजान अंसारी के द्वारा 10 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इश्तेहार खान उर्फ चांद को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश सरगर्मी से कर रही है. उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

- सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव का है मामला
- घायल का डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है इलाज

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: युवती से अभद्रता से बात करने के मामले को लेकर सिमरी थाना क्षेत्र के काज़ीपुर में दो पक्षों के बीच धारदार हथियार व लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि एक युवक द्वारा अपने ही पड़ोस की युवती को देख कर उस पर अभद्र टिप्पणी की गई. जिसमें दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट हुई. जिसमें छुरे के वार से अहमद खान नामक युवक जख्मी हो गए. जिन्हें थानाध्यक्ष जुनैद आलम तथा ग्रामीणों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल ले आया गया. जहां युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

उधर, इस मामले के बाद गाजीपुर के रहने वाले रमजान अंसारी के द्वारा 10 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इश्तेहार खान उर्फ चांद को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश सरगर्मी से कर रही है. उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

- सिमरी से सुंदरलाल की रिपोर्ट











Post a Comment

0 Comments