हल्ला-हंगामा होने पर बाद में आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच शुरू की. बाद में बताया गया कि किशोरी के परिजन महिला थाने में आवेदन लेकर जा रहे हैं.
- मामले की जांच करने पहुंची थी पुलिस, देर शाम तक नहीं प्राप्त हुआ आवेदन
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गाँव में हुई है घटना, मामले को रफा-दफ़ा करने का प्रयास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किशोरी तथा उसके परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. शुक्रवार की सुबह मामले के प्रकाश में आने पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की जाँच की.
इस संबंध में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित ने बीती रात किशोरी के घर में दीवार फांद का प्रवेश किया तथा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के दौरान भागने के क्रम में किशोरी का सिर भी फट गया. बाद में हल्ला-हंगामा होने पर बाद में आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच शुरू की. बाद में बताया गया कि किशोरी के परिजन महिला थाने में आवेदन लेकर जा रहे हैं.
हालांकि, शाम तकरीबन 5:00 बजे भी बात करने पर महिला थानाध्यक्ष सुशीला सिंह ने बताया कि उनके पास इस तरह का कोई आवेदन अभी तक नहीं आया है. उधर, ग्रामीण सूत्रों के अनुसार स्थानीय स्तर पर मामले को रफा-दफा करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस पर बलात्कार का आरोप लगा है वह पूर्व में भी इस तरह के आरोप में जेल में सजा भुगत कर हाल ही में जमानत पर छूटा है.
0 Comments