पांडेय पट्टी गांव में जलजमाव से लोग त्रस्त, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी ..

अब जबकि बरसात आने वाली है ऐसे में स्थिति और भी नारकीय हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अब पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर किए जाने की तैयारी चल रही है. शीघ्र ही इस पर कार्रवाई करते हुए जनहित याचिका दर्ज कराई जाएगी.

- कई वर्षों से बनी है यही स्थिति जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक लोगों ने लगाई है गुहार
- नाला निर्माण भी अधूरा, बरसात में स्थिति और खराब होने की आशंका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के पांडेय पट्टी पंचायत में ग्रामीण जनता इन दिनों जलजमाव के कारण परेशान है. पंचायत के स्थानीय गांव में सर्वत्र हुई जलजमाव है. बताया जा रहा है कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या सामने आ रही है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि स्थानीय लोग तथा समाजसेवी अब मामले के विरुद्ध पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी में है.

स्थानीय निवासियों के मुताबिक पांडेय पट्टी गांव से जल निकासी के लिए रेलवे लाइन के नीचे से बनी पुलिया ही एकमात्र रास्ता थी. बाद में रेलवे के द्वारा इस पुलिया को पाट दिया गया. बताया जा रहा है कि पुलिया के समीप नियमित रूप से पटरी चटकने जैसी घटनाओं के सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन के द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया था. जल निकासी का यह मार्ग बंद होने के पश्चात अब ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिससे कि पानी की निकासी हो सके. ऐसे में स्थिति यह हो गई है कि पूरे गांव में चारों तरफ सड़कों पर सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रह रही है.

इस संदर्भ में सामाजिक सह आरटीआई कार्यकर्ता संजय कुमार तिवारी बताते हैं कि जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों समेत रेलवे के अधिकारियों को पत्राचार किया गया. लेकिन उनके तरफ से अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से विधायक की अनुशंसा पर नाला निर्माण भी शुरू हुआ लेकिन वह भी अभी अधूरा है. अब जबकि बरसात आने वाली है ऐसे में स्थिति और भी नारकीय हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अब पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर किए जाने की तैयारी चल रही है. शीघ्र ही इस पर कार्रवाई करते हुए जनहित याचिका दर्ज कराई जाएगी.

इस संदर्भ में पंचायत की मुखिया उमरावती देवी के प्रतिनिधि इंद्रदेव सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि, जल निकासी के लिए सदर विधायक संजय कुमार तिवारी की पहल पर पाण्डेय पट्टी ठाकुरबाड़ी से अस्कामिनी माता मंदिर तक नाला निर्माण किया जाना है. काम शुरू हुआ था लेकिन फंड की कमी के कारण बीच में रुक गया था. अधूरे पड़े काम को शुरू करने के लिए विधायक प्रतिनिधि ने मुखिया से गुरुवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया है. ऐसे में उम्मीद है कि शीघ्र ही नाले का कार्य शुरू होगा, जिसके पूरा हो जाने पर जल निकासी की समस्या का समाधान हो सकता है.











Post a Comment

0 Comments