बियाडा ने बक्सर की चार औद्योगिक इकाइयों के लीज़ को किया रद्द ..

जल्द ही बियाडा ऐसी इकाइयों के संचालकों को नोटिस भेजकर उन्हें जवाब देने को कहेगी जो लोग अपने बंद पड़े उद्योग को पुनः शुरू करने को इच्छुक हो. उनसे प्रस्ताव लेकर उन्हें सरकार के स्तर पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और जो लोग इच्छुक नहीं होंगे उनकी औद्योगिक इकाइयों के लीज को रद्द कर दिया जाएगा.

- निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने गैर निबंधित कार्य के संचालन किए जाने पर की कार्रवाई
- बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को फिर से शुरू करने की हो रही पहल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बक्सर में स्थापित चार इकाइयों के लीज को रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह इकाइयां गैर निबंधित कार्य कर रही थी. बियाडा के अधिकारियों को निरीक्षण के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि ट्रेड के विपरीत इन इकाइयों में काम किया जा रहा है, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से इनके लीज़ को रद्द कर उन्हें नोटिस भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिन औद्योगिक इकाइयों के लीज को रद्द किया गया है उनमें सत्या ग्लास, जैनेंद्र केमिकल, एसकेएस कॉन्टिनेंटल, भोले बाबा स्टेनलेस स्टील उद्योग शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार से मिले निर्देशों के आलोक में औद्योगिक इकाइयों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में सभी इकाइयों का निरीक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में कुल 108 इकाइयां स्थापित की गई थी. जिनमें अभी केवल 42 इकाइयां ही चालू है जबकि, तीन-चार इकाइयों का रिकंस्ट्रक्शन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही बियाडा ऐसी इकाइयों के संचालकों को नोटिस भेजकर उन्हें जवाब देने को कहेगी जो लोग अपने बंद पड़े उद्योग को पुनः शुरू करने को इच्छुक हो. उनसे प्रस्ताव लेकर उन्हें सरकार के स्तर पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और जो लोग इच्छुक नहीं होंगे उनकी औद्योगिक इकाइयों के लीज को रद्द कर दिया जाएगा.











Post a Comment

0 Comments