डुमरांव नगर में भी पुलिस ने छापेमारी कर कुछ व्यवसायियों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या चार है. हालांकि, पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि दोष सिद्ध होने पर इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
- रघुनाथपुर के समीप मालगाड़ी से हुई थी 40 बोरी अरहर दाल की चोरी
- पूर्व मुखिया पर लगा है चोरी का गेहूं खरीदने का आरोप कुछ व्यवसायी भी हैं हिरासत में
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले दिनों फतुहा की तरफ जा रही मालगाड़ी से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप चोरों ने चालीस बोरी अरहर दाल चोरी कर ली थी. इस मामले में पहले जहां पुलिस ने चार पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं, इसी मामले में एक पूर्व मुखिया के वाहन चालक, कई व्यवसायियों के साथ कुल 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। वहीं, पुलिस भी पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर चोरी के माल को खपाने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.
बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को डीडीयू-दानापुर रेल खंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप खड़ी मालगाड़ी के डिब्बों से 40 बोरी अरहर दाल चोरी कर ली गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तहकीकात शुरू की और मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से कुछ लोग चोरी की घटना में शामिल थे तो कुछ लोगों ने चोरी का माल खरीदा था. हालांकि, 40 बोरी यानी अरहर दाल को कई लोगों के बीच में खपाया गया था. ऐसे में पुलिस पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर सभी लोगों की तलाश कर रही थी.
पूर्व मुखिया जी ने भी सस्ते दर पर खरीदी थी दाल अब पुलिस ने मारा छापा तो हुए फरार:
बताया जा रहा है कि रविवार को पुलिस ने लाखनडिहरा पंचायत के पूर्व मुखिया मुखलाल महतो मुखिया के यहां छापा मारा. पूर्व मुखिया ने घटना के मुख्य अभियुक्त से सस्ते दर पर अरहर दाल की खरीद की थी. हालांकि, मुखिया किसी प्रकार पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए लेकिन, पुलिस ने उनके वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ डुमरांव नगर में भी पुलिस ने छापेमारी कर कुछ व्यवसायियों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या चार है. हालांकि, पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि दोष सिद्ध होने पर इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. इस संदर्भ में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, पूछताछ के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.
0 Comments