डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मना बलिदान दिवस, वक्ताओं ने कहा - सरकार ने किया डॉ. मुखर्जी के सपनों को पूरा ..

कहा था कि देश की एकता तथा अखंडता को बनाए रखना प्रथम लक्ष्य होना चाहिए इसी बात को लेकर उन्होंने कश्मीर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. आज केंद्र सरकार ने धारा 370 और 35 ए हटाकर डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार किया है.

- विभिन्न बूथों पर आयोजित किया गया कार्यक्रम, पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया डॉ .मुखर्जी को याद
- नेताओं ने कहा, केंद्र की सरकार ने किया है देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान भाजपा के नेताओं द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम कर डॉ मुखर्जी को नमन किया गया. बक्सर विधानसभा क्षेत्र के जासो पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 87 एवं 88 मित्रलोक कॉलोनी पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री गुड़िया उपाध्याय के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पारस नाथ मिश्रा की अध्यक्षता तथा जिला उपाध्यक्ष मदन दूबे के संचालन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर स्व. डॉ. मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया.

इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व प्रदेश क्षेत्रीय संगठन विस्तारक अमरेंद्र पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि देश की एकता तथा अखंडता को बनाए रखना प्रथम लक्ष्य होना चाहिए इसी बात को लेकर उन्होंने कश्मीर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. आज केंद्र सरकार ने धारा 370 और 35 ए हटाकर डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार किया है. स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य उषा दूबे ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान तथा उनके सपनों को साकार करने का कार्य  भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि देश में दो प्रधान और दो निशान तथा दो विधान नहीं चलेगा ऐसे महान आत्मा को हम नमन करते हैं. मौके पर दीपक प्रकाश, गोलू मिश्रा, कृष्णा तिवारी, उमाकांत पांडेय, सुरेश पांडेय, कृष्णा पासवान भरत प्रधान, संजीव पाल, रीता शर्मा आदि मौजूद थे.

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील कुमार राय के नेतृत्व में बक्सर विधानसभा के 84 नंबर बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया गया. मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य द्वय अरविंद राय चुन्नू व संजय राय,किसानमोर्चा के जिला मंत्री मनोज राय, भाजपा जिला के मीडिया प्रभारी धनजी पाण्डेय, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राहुल आनंद, भाजयुमो के बक्सर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत पाण्डेय, विमल पाठक, विवेक सिंह, टनमन यादव, चंदन पाण्डेय, सोनू सिंह, सूर्या सिंह, इबरार खां, मनीष सिंह, सुहैल खां उर्फ़ मोनू, किसानमोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी विकास कायस्थ, युवा नेता मिथुन दुबे इत्यादि अनेको कार्यकर्ताओं ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया. श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपनो को साकार करने का काम किया है उनकी यही मांग थी एक देश में दो विधान,दो संविधान, और दो झंडे नहीं चलेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी विंध्याचल पाठक ने अपने गांव डुमरांव के नेनुआ में बूथ संख्या 66 पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके बलिदान की गाथा को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि धारा 370 का विरोध उनके माध्यम से सबसे पहले किया गया था. उन्होने भाजपा को किस तर मुकाम पर पहुंचाया उनकी पार्टी के लिए बहुत बड़ा योगदान उन्होंने किया है उनके इस कार्य को कभी भाजपा कार्यकर्ता भूल नहीं सकते. मौके पर अभिषेक पाठक, मनोज पाठक, रंजन कुमार, गोपाल जी यादव, सोनू कुमार सहित अन्य लोगो ने पुष्प देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा बक्सर नगर इकाई के द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय गोयल धर्मशाला में किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान सभी युवाओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि एक देश मे दो निशान दो प्रधान दो संविधान नही चलेगा इस संकल्प को पूरा करने में अपने प्राणों की आहुति दे दी. इस संकल्प को  उनके बलिदान के वर्षों बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 35A और 370 हटाकर पूरा किया ये उनके प्रति ये सच्ची श्रद्धांजलि है. 
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के नगर अध्यक्ष दीपक सिंह ने की. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विपुल राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष ओम जी यादव ने किया.
         
उक्त अवसर पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष हिमांशु चतुर्वेदी गोविंद मिश्रा उषा दूबे, रीता शर्मा, त्रिभुवन पाठक, कतल सिंह सौरभ तिवारी, राहुल दूबे, विकास कायस्थ, आदित्य पाण्डेय, मिथुन दूबे, यूसुफ अख्तर, राकेश सिंह, पंकज केशरी, सत्येंद्र पाण्डेय, दीपक प्रकाश दूबे, पीयूष उपाध्याय, अनूप सिंह, अमृत गुप्ता, शेखर कुमार, अनुज कुमार सहित अनेको युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments