अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे के स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को काफी गंभीरता से लिया. उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर को स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटवाने हेतु व्यापक अभियान चलाने का निदेश दिया गया.
- डीएम ने किया नगर के सभी लालू का निरीक्षण अतिक्रमण हटाए जाने के दिए निर्देश
- मौजूद रहे अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बक्सर के शहरी क्षेत्रों का भ्रमण कर जल निकासी हेतु बने नालों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ना सिर्फ नालों की साफ सफाई का जायजा लिया बल्कि नालों पर बने अतिक्रमण को भी हटाए जाने के लिए निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने नगर के सभी बड़े नालो तथा छोटे नालों के माध्यम से होने वाली निकासी का मार्ग जानने के लिए नालियों का नक्शा भी मांगा है.
बुधवार को नगर की जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए जिलाधिकारी काफी चिंतित दिखे. नगर भ्रमण करते हुए उन्होंने जल निकासी की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम ने ने सर्वप्रथम जज कॉलोनी, स्टेशन रोड, सदर अस्पताल रोड के दोनो तरफ, बाजार समिति रोड़, बाजार समिति प्रांगण के अंदर, पाण्डेय पट्टी, गोपालनगर चकिया, ठोरा नदी, आईटीआई मोड़ के पास मृत नहर को देखा.
अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे के स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को काफी गंभीरता से लिया. उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर को स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटवाने हेतु व्यापक अभियान चलाने का निदेश दिया गया. साथ ही नप के कार्यपालक पदाधिकारी को नालों की उड़ाही के साथ-साथ नालों के ब्लॉकेज को तत्काल हटवाने हेतु निदेशित किया.
0 Comments