देश मे स्वदेशी निर्माण व विचार की एक मजबूत नींव रखी है. कोरोना के लॉक डाउन के समय से अब तक देश मे युवावों ने एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम किया है. देश के विकास में युवाओं की ऊर्जा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से उबरने में सभी युवाओ को कदम से कदम मिला कर चलना होगा.
- पहली बार पहुंचे भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी विक्की राय का हुआ जोरदार स्वागत
- कहा, स्वामी विवेकानंद के शब्द "उठो जागो लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको" को मूल मंत्र मानकर आगे आए युवा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सह बक्सर प्रभारी विक्की राय प्रथम बार बक्सर पहुँचे. इस दौरान वरिष्ठ छात्रनेता सौरभ तिवारी के नेतृत्व में विक्की राय को नगर के पीपरपांती रोड में पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश मंत्री विक्की राय ने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी में देश को बचाने में युवाओ की भूमिका अहम है. देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की कल्पना से युवाओं के सपने को साकार करने की एक पहल की है.
देश मे स्वदेशी निर्माण व विचार की एक मजबूत नींव रखी है. कोरोना के लॉक डाउन के समय से अब तक देश मे युवावों ने एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम किया है. देश के विकास में युवाओं की ऊर्जा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से उबरने में सभी युवाओ को कदम से कदम मिला कर चलना होगा. स्वामी विवेकानंद के शब्द "उठो जागो लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको" को मूल मंत्र मानकर देश के विकास की मुख्यधारा में अहम किरदार के रूप में अपने आपको प्रस्तुत करना है. जिसे भारत एक आत्मनिर्भर देश के रूप में विश्व मे प्रतिष्ठित हो.
इस दौरान युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष दीपक सिंह, राहुल दुबे, विकास कायस्थ, गोलू मिश्र, कृष्णा तिवारी, अक्षय ओझा, गुंजन शर्मा, तरुण उपाध्याय, युशूफ अख्तर, बलराम केशरी, रवि सिंह, सन्तोष कुमार, अभिषेक केशरी, गोपाल जी, रिंकू चौबे समेत अन्य युवा उपस्थित रहे.
0 Comments