उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है इन सैनिकों के बलिदान का बदला लेने में हमारी सेना पूरी तरह सक्षम है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चीन को सैन्य मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
- भाजपा नेता ने कहा चीन की कार्रवाई से पूरे देश भर में है आक्रोश
- लोगों से की चायनीज सामानों के बहिष्कार की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य सह भाजपा नेता डॉ राजेश सिन्हा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह मांग की है कि चीन पर सैन्य कार्रवाई के साथ-साथ आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए जाए.
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में डॉ सिन्हा ने कहा है कि लद्दाख की गलवन घाटी में चीन द्वारा की जा रही धृष्टता पूर्ण कार्रवाई से पूरा देश आक्रोशित है. कल की घटना में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति सबके मन में गहरा शोक है और समस्त देशवासी मर्माहत है. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है इन सैनिकों के बलिदान का बदला लेने में हमारी सेना पूरी तरह सक्षम है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चीन को सैन्य मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. लेकिन चीन द्वारा की जा रही धृष्टता पूर्ण कार्रवाई का जवाब केवल सैन्य मोर्चे पर ही नहीं बल्कि, आर्थिक मोर्चे पर भी देने की आवश्यकता है.
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग किया करते हुए कहा है कि चीन के साथ आर्थिक संबंधों की अविलंब समीक्षा की जाए. चीन के साथ और आयात निर्यात को भी तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए सभी व्यापारिक संबंध को खत्म किया जाए. भारतीय बाजारों में चीनी वस्तुओं के क्रय-विक्रय को पूर्णत:प्रतिबंधित किया जाए. भारत के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत चीनी कंपनियों के कार्य को भी तुरंत बंद कराना चाहिए साथ ही समस्त देशवासियों से भी अपील है कि चीनी वस्तुओं, चाइनीस मोबाइल एप्लीकेशन का जितना संभव हो सके अधिक से अधिक बहिष्कार करें.
0 Comments