समाहरणालय संवर्ग के 58 लिपिकों को डीएम ने किया इधर से उधर, देखें लिस्ट ..

निर्धारित अवधि के अंतर्गत स्थानांतरित लिपिकों को विरमित नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की बात भी जिलाधिकारी ने कही है. उन्होंने कहा है कि स्थानांतरित लिपिकों के जुलाई माह का वेतन भुगतान नव पदस्थापित कार्यालय से किया जाएगा.

- सरकार के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाई
- तत्काल प्रभाव से पदस्थापन के जगह पर योगदान देने का निर्देश  

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई में अनुमंडल प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में पदस्थापित लिपिकों को इधर से उधर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कुल 58 लिपिकों का पदस्थापन उनके विभाग से दूसरे विभाग में कर दिया गया है.

पदस्थापन के बाद सभी नियंत्रित पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह स्थानांतरित लिपिकों को तात्कालिक प्रभाव से विरमित करना सुनिश्चित करें एवं अनुपालन प्रतिवेदन  को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें. इसके अतिरिक्त निर्धारित अवधि के अंतर्गत स्थानांतरित लिपिकों को विरमित नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की बात भी जिलाधिकारी ने कही है. उन्होंने कहा है कि स्थानांतरित लिपिकों के जुलाई माह का वेतन भुगतान नव पदस्थापित कार्यालय से किया जाएगा. इस आदेश की प्रतिलिपि अपर समाहर्ता सभी संबंधित प्रभारी पदाधिकारी समेत विभिन्न कार्यालयों को भेज दी गई है. 

 सभी लिपिकों की सूची: 












Post a Comment

0 Comments