ठनका की चपेट में आए चाचा-भतीजा समेत चार, तीन की मौत ..

आम के खेतों की रखवाली कर रहे थे. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उनका भतीजा घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. 

- अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाएं, घायल का चल रहा इलाज
- सिमरी में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे थे चाचा और भतीजा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बुधवार की देर शाम ठनका की चपेट में आने से जिले में 3 लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गए. पहली घटना में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही इस घटना में उनका भतीजा घायल हो गया. घटना सिमरी थाना क्षेत्र के तिलक राय हाता ओपी के मानिकपुर गांव की है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया गया वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रामजी यादव (60 वर्ष) अपने भतीजे भीम कुमार (22वर्ष) के साथ आम के खेतों की रखवाली कर रहे थे. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उनका भतीजा घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. 

उधर, नावानगर थाना क्षेत्र के चनवथ गाँव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलार्म सिंह(55वर्ष) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है. साथ ही बगेन थाना क्षेत्र के बरुहा गाँव में भी एक 40 वर्षीय व्यक्ति के आकाशीय बिजली से मौत की सूचना मिली है.











Post a Comment

0 Comments