लोगों का कहना है कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत के कारण ही सुदृढ हुई है.आजादी के दौरान अंग्रेजी सामान के बहिष्कार की तरह ही आज चीनी सामान के बहिष्कार की मांग उठनी चाहिए और हर हिंदुस्तानी को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए.
- भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का हुआ पुतला दहन
- भारत माता की जय तथा शहीदों के अमर रहने के लगाए गए नारे
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को लेकर देशवासियों में आक्रोश चरम पर है. हर कोई अपने तरीके से विरोध जता रहा है. चीन की नापाक हरकत पर सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक गुस्सा फूट रहा है. चीन के राष्ट्रपति का सड़कों पर पुतला किया जा रहा है तो सोशल मीडिया पर चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की पुरजोर आवाज उठ रही है.
खबरों की सुर्खियों में भारत- चीन बॉर्डर पर मंगलवार को हुई झड़प की खबर बनी तो हर भारतीय के मन में गुस्सा फूट पड़ा. नगर में सिंडिकेट गोलंबर के समीप पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील राय के द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले और चीनी झंडे को फूंका गया. इतना ही नहीं आक्रोश इतना अधिक था कि लोगों ने चाइनीज खिलाैने, फोन आदि तोड़कर नाराजगी जाहिर की. मौके पर वीर शहीद अमर रहे तथा भारत माता की जय के नारे लगाए गए.
सुशील राय ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भारत का भी बड़ा हाथ है. हम सभी लोग चीन के उत्पादों का अधिक इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हमें संकल्प लेना होगा कि हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें. चीन को सबक सिखाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा. यही शहीद हुए हमारे बीस सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, हमें चीन के खिलाफ एकजुट होकर वहां बने उत्पादों का बहिष्कार करें. आज हर घर में चीन के बने उत्पाद इस्तेमाल किए जा रहे हैं. दुश्मन को सबक सिखाने के लिए उसे आर्थिक रूप से कमजोर करना बहुत जरूरी है. इस दौरान बड़ी संख्या भी आम लोग भी मौजूद रहे. चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन तिवारी, जिलाध्यज मृत्युंजय सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धनजी पाण्डेय, किसान मोर्चा के जिला मंत्री मनोज राय, राहुल आनंद, किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी विकास कायस्थ, कृपाशंकर चौबे, विमल पाठक, चुन्नू राय, सुधाकर पाठक, इंद्रजीत पाण्डेय, विवेक सिंह, मो. इबरार खां, विजय यादव, अमन कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद रहे.
इसके पूर्व नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी के नेतृत्व में मुनीब चौक स्थित भगत सिंह पार्क में लद्दाख स्थित गलवान घाटी पर शहीद हुए जवानों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. साथ भगवान से प्रार्थना की गई कि उन सभी शहीद जवानों को मोक्ष प्रकट हो.
अनुराग राज त्रिवेदी ने कहा कि सीमा पर हमारे 20 जवानों को चीन ने पीठ पीछे वार कर मार दिया फिर भी भारत सरकार कुछ नहीं कर रही है. यह यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार के नेतृत्व करने वाले कमजोर हैं. चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 इंच की सीना का बात करने वाले आज मौन हैं. कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष विनय ओझा ने कहा जवानों की शहादत का बदला ले सरकार , अन्यथा इस्तीफा दे. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं में विकाश पांडेय, विशाल खरवार, मोनू चौबे, आशीष, अभी, पंकज पटेल, दीपक राय, आकाश कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे.
सोशल मीडिया पर उठी आवाज, अंग्रेजी सामानों की तरह चाइनीज सामानों के बहिष्कार का चले अभियान:
मंगलवार को इंडो- चाइना टेंशन की चिंगारी सोशल मीडिया पर भी भड़कने लगी. तमाम लोग सेना के शहीद जवानों को शब्दांजलि दे रहे हैं तो सैंकड़ों लोग चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की पुरजोर मांग उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत के कारण ही सुदृढ हुई है.आजादी के दौरान अंग्रेजी सामान के बहिष्कार की तरह ही आज चीनी सामान के बहिष्कार की मांग उठनी चाहिए और हर हिंदुस्तानी को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए.
0 Comments