बिना किसी तामझाम के बिल्कुल ही साधारण तरीके से पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सुबह सवेरे डॉ. शशांक शेखर के साथ वह लोगों से मिलने-जुलने निकल गए. सभी से मुलाकात करने के पश्चात डीजीपी सीधे अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए.
- प्रख्यात गजलगो की पत्नी तथा राजस्व सेवा के अधिकारी के पिता की मृत्यु पर की मातमपुर्सी
- गुरुवर से मुलाकात के पश्चात पैतृक गांव के लिए हुए रवाना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार की सुबह अपने गृह जिले बक्सर पहुंचे इस दौरान सबसे पहले वहां प्रख्यात गजलगो कुमार नयन के घर मातमपुर्सी से करने पहुंचे. जहां उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनका ठंडक बढ़ाया साथी यह भी कहा कि वह पूरी संवेदना के साथ उनके साथ खड़े हैं बाद में श्री पांडेय भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अजय केसरी के पिता डॉ. बंसरोपन केसरी के निधन की सूचना पर उनके घर पहुंचे तथा अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तत्पश्चात वह भूमिहार ब्राह्मण स्कूल में अपने विद्यार्थी जीवन के गुरु गणेश उपाध्याय के सोहनी पट्टी स्थित आवास पहुंचे जहां उन्होंने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर गुरु के लंबे जीवन की कामना की. डीजीपी के साथ बाल कल्याण समिति के सदस्य सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर मौजूद रहे.
डीजीपी बिना किसी तामझाम के बिल्कुल ही साधारण तरीके से पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सुबह सवेरे डॉ. शशांक शेखर के साथ वह लोगों से मिलने-जुलने निकल गए. सभी से मुलाकात करने के पश्चात डीजीपी सीधे अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए. अचानक से बक्सर पहुंच लोगों से मिलने पर डीजीपी के मिलनसार स्वभाव की चर्चा होती रही. डॉ. शशांक ने कहा कि बक्सर की मिट्टी से निकले बिहार पुलिस के मुखिया आज भी अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं. उनका साधारण स्वाभाव हर किसी को अपना कायल बना देता है. डॉ. शशांक ने कहा कि बक्सर के इस लाल पर जिले वासियों को गर्व है.
0 Comments