समाजवादी नेता कृपाशंकर सिंह के निधन पर सर्वदलीय शोक सभा का हुआ आयोजन ..

कहा कि स्वर्गीय कृपाशंकर सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सहोदर छोटे भाई थे लेकिन, उन्होंने सदैव सेवाभाव की महत्ता को समझ कर राजनीतिक लाभ का त्याग किया. जिससे कि राजनीति की एक नई मिसाल कायम हुई.

- पूर्व प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि रहे कमलेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- कहा, पूर्व प्रधानमंत्री के सहोदर भाई होते हुए भी कभी नहीं लिया राजनीतिक लाभ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के छोटे भाई तथा सजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह के निधन की तेरहवीं तिथि पर स्थानीय आकर्षक हेरिटेज होटल के हॉल में एक सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के प्रतिनिधि रहे कमलेश कुमार सिंह ने की.

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय कृपाशंकर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई. मौके पर कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कृपाशंकर सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सहोदर छोटे भाई थे लेकिन, उन्होंने सदैव सेवाभाव की महत्ता को समझ कर राजनीतिक लाभ का त्याग किया. जिससे कि राजनीति की एक नई मिसाल कायम हुई.

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कृपाशंकर सिंह सदैव कहा करते थे कि मेरी राजनीति में आने से मेरे संत भाई की छवि धूमिल होगी. ऐसे में उन्होंने राजनीति में कदम नहीं रखा। इसी बात का ध्यान पूरे परिवार ने भी रखा. कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात जरूरतमंद लोगों के बीच प्रसाद वितरण के रूप में उन्हें भोजन कराया गया.

कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष रामेश्वर नाथ राय, राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, डॉ. मनोज पांडेय, जदयू नेता संजय सिंह "राजनेता", वरिष्ठ पत्रकार लाल साहब सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. शशांक शेखर, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक धनंजय सिंह, सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, अधिवक्ता रमेश राय, जदयू के जिला प्रवक्ता राजवेंद्र उज्जैन, अनिल उपाध्याय, झूलन सिंह, महेंद्र चौबे, जगदीश मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments