महा संगठन के द्वारा उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि वैश्य समाज के हितों के लिए अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन को मजबूत करने में वह अपनी भूमिका निभाते रहेंगे.
- मनोनयन पर जताया आभार, कहा-लड़ेंगे वैश्यों के संघर्ष की लड़ाई
- आगामी विधानसभा चुनाव में भी वैश्यों की बात सरकार तक पहुंचाने का लिया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष रवि राज गुप्ता को अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की अनुशंसा पर बिहार का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रवि राज गुप्ता ने बताया कि लगातार समाज हित में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के द्वारा उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि वैश्य समाज के हितों के लिए अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन को मजबूत करने में वह अपनी भूमिका निभाते रहेंगे.
रवि राज गुप्ता ने कहा कि आज किसी भी सरकार को बनाने में वैश्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. लेकिन, वैश्यों को सरकार में वह स्थान नहीं मिल पाता जिसके वह हकदार होते हैं. ऐसे में वैश्यों को उनका हक दिलाने के लिए वह लगातार कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य महा संगठन के साथ कार्य करते हुए वह सरकार से भी वैश्यों के हितार्थ कार्य करने की गुजारिश करेंगे.
0 Comments