डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में होगी दिवंगत महाराज बहादुर स्व. कमल सिंह की प्रतिमा की स्थापना ..

इस दौरान मुख्यमंत्री से प्रतिमा स्थापन की मांग की गई थी. जिस पर उन्होंने शीघ्र ही विचार करने का निर्देश दिया था. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस बात को गंभीरता से लिया तथा प्रतिमा स्थापना के निर्देश भवन निर्माण विभाग को दे दिए.

- 19 लाख रुपयों की लागत से बनेगी आदमकद प्रतिमा आसपास की जाएगी बेहतरीन साज सज्जा
- सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की सराहना, कहा- इतिहास संजोने की बेहतर पहल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराव के दिवंगत महाराजा बहादुर स्व. कमल सिंह की प्रतिमा की स्थापना जल्द ही डुमरांव अनुमंडल कार्यालय परिसर में की जाएगी. बताया जा रहा है कि तकरीबन 19 लाख रुपये की लागत से प्रतिमा की स्थापना के साथ साथ आसपास साज-सज्जा भी की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डुमरांव आगमन के दौरान उन्होंने दिवंगत महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए थे, जिसके आलोक में प्रतिमा की स्थापना की जा रही है.

इस संदर्भ में भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिमा की स्थापना में 19 लाख 29 हजार 200 रुपये का खर्च आएगा. प्रतिमा के आसपास घेराबंदी तथा फूलों के पौधे लगाने के साथ ही साज-सज्जा भी की जाएगी. जिसमें चारदीवारी पर लाइट लगाए जाने का भी प्रस्ताव दिया गया है.

महाराजा के निधन पर डुमराव पहुंचे थे मुख्यमंत्री, पौधारोपण के पश्चात प्रतिमा स्थापना के भी दिए थे निर्देश:

महाराजा कमल सिंह के निधन के बाद उनकी तरह हुई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डुमरांव स्थित उनके आवास पहुंचे थे. उन्होने महाराजा के आवास परिसर में ही उनकी स्मृति में बरगद व आम के पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री से प्रतिमा स्थापन की मांग की गई थी. जिस पर उन्होंने शीघ्र ही विचार करने का निर्देश दिया था. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस बात को गंभीरता से लिया तथा प्रतिमा स्थापना के निर्देश भवन निर्माण विभाग को दे दिए.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की सराहना कहा डुमरांव के इतिहास को संजोने की पहल:

डुमरांव के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि दिवंगत महाराज की प्रतिमा की स्थापना करने से डुमरांव के इतिहास को संजोने की पहल की गई है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने जनमानस की भावना को समझते हुए जो निर्णय लिया है वह प्रशंसनीय है.

कहते हैं अधिकारी:
सरकार के निर्देश पर प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी पूरी करने के बाद कार्यारम्भ किया जाएगा.
राम एकबाल साह
कार्यपालक अभियंता











Post a Comment

0 Comments