उन्होंने बताया कि जैसा कि सरकार का निर्देश है कि जिन जगहों से कोरोना वायरस संक्रमण पाया जाता है उस जगह पर लॉक डाउन कर दिया जाता है. ऐसे में अब लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि, उनका शहर मुहल्ला अथवा गांव कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे तथा सभी गतिविधियां भी आराम से चलती रहे.
- कहा कोरोना का खतरा टला नहीं, जागरूकता रखने की है आवश्यकता
- डेढ़ लाख मास्क व सैनिटाइजर बाँटे जाने का है लक्ष्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डेढ़ लाख मास्क बांटे जाने के के लक्ष्य को लेकर साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा पूरे जिले भर में मास्क तथा सैनिटाइजर वितरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम तथा सचिव साबित रोहतासवी ने एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों के लिए एन-95 मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया.
जानकारी देते हुए डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, पुलिसकर्मियों को जनसंपर्क में ज्यादा रहना पड़ता है ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों तक मास्क पहुंच जाए संस्था का यह लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा जिले भर में डेढ़ लाख मास्क तथा सैनिटाइजर बांटना है. ऐसे में संस्था के द्वारा लगातार वितरण अभियान चलाया जा रहा है. सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस, समाजसेवियों तथा अस्पताल में पहुंचने वाले लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया. तत्पश्चात जिले के पदाधिकारियों के बीच में भी मास्क वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है. सभी को मास्क कर के साथ सैनिटाइजर भी बांटे जा रहे हैं. साथ ही साथ हर व्यक्ति संकल्प लिया जा रहा है कि वह कोरोना वायरस हराने के लिए मास्क तथा सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करें. घरों से बाहर तभी निकले जब कोई आवश्यक कार्य हो अन्यथा घरों से बाहर निकलना तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचा जाए.
उन्होंने बताया कि जैसा कि सरकार का निर्देश है कि जिन जगहों से कोरोना वायरस संक्रमण पाया जाता है उस जगह पर लॉक डाउन कर दिया जाता है. ऐसे में अब लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि, उनका शहर मुहल्ला अथवा गांव कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे तथा सभी गतिविधियां भी आराम से चलती रहे.
0 Comments