बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा जी के दिशा निर्देश में समूचे प्रदेश में आयोजित राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कोई कार्यक्रम ना करके केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस कार्यक्रम में शहीदों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना की गयी.
- शहीदों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को साहस प्रदान करने की कांग्रेस नेताओं ने की प्रार्थना
- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जिले भर में आयोजित किए गए आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन तथा शिवरात्रि के अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ सत्येन्द्र ओझा ने बाबा भोलेनाथ बाबा, वैद्यनाथ धाम, बाबा बालेश्वर एवं अपने आवास पर अखंड दीपक जलाकर शक्तिपीठ पोगाढी माता का आशीर्वाद लेकर राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई प्रेषित की तथा ईश्वर से उन्हें मानवता एवं देश की सेवा के लिए और भी ज्यादा आगे बढ़ाने की कामना की. उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा जी के दिशा निर्देश में समूचे प्रदेश में आयोजित राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कोई कार्यक्रम ना करके केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस कार्यक्रम में शहीदों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना की गयी.
कार्यक्रम के तहत बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ सत्येंद्र ओझा की अध्यक्षता में दो बजे दिन में 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही साथ ही असहायों के बीच भोज्य पदार्थों, राशन सामग्री तथा मास्क का वितरण कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की गई. मौके पर मुख्य रूप से आशुतोष ठाकुर, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय ओझा, शक्ति सिंह, मनन, मोनू यादव, लक्ष्मी कांत ओझा तथा आशीष तिवारी शामिल रहे.
कांग्रेस कैम्प कार्यालय में एक शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारत-चीन सीमा पर मारे गये जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं, पार्टी के निर्देशानुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जयंती नहीं मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर लद्दाख सीमा पर शहीद हुए जवानों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है व पूरा देश इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है.
इंटक के जिला सचिव राकेश तिवारी ने कहा कि यह कांग्रेस की परिपाटी है ऐसे दुःखद अवसर पर जन्मदिन मनाया व केक काट कर खुशी का इजहार नहीं किया जाता. प्रधान मंत्री रक्षा मंत्री को देश को बताना चाहिए हमारे जवानों का बदला कब लिया जायेगा? कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि प्रोफेसर पीके मिश्रा, ललन मिश्रा, राहुल चौबे, दीपू चौबे, विश्वेष पाण्डेय, प्रिंस दूबे, शिवजी पासवान, कामेश्वर पासवान, पीयूष चौबे, रोहित उपाध्याय, लालू मिश्रा, मंतोष दूबे, जिंदा जवाहरलाल, राजनारायण दूबे, वेंकटेश्वर चौबे, गोरखनाथ चौबे एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
0 Comments