वैश्विक महामारी के समय पूरे विश्व में रह रहे अपने देशवासियों की चिंता करते हुए उन्हें किसी भी देश की सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा और स्वदेश भारत वापस बुलाया. इससे विश्व के अन्य देशों को लगा कि भारत एक जिम्मेवार देश है और उसके जिम्मेदार सेवक के रूप में नरेंद मोदी जैसा प्रधानमंत्री है.
- बक्सर में नेताओं ने किया अंग वस्त्र देकर सम्मानित
- रात्रि प्रवास के दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क मार्ग से पटना जाने के क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख का बक्सर आगमन हुआ. उनके साथ दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष व दिल्ली कैंट से विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनीष सिंह भी बक्सर पहुंचे. सभी स्थित भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय के आवास पर प्रवास किया.
इस दौरान संतोष रंजन राय के साथ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील राय, जिला मीडिया प्रभारी धनजी पाण्डेय के द्वारा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.
प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारत और चीन के बीच वर्तमान सम्बंध, वैश्विक महामारी कोरोना से सम्बंधित सवाल तथा उससे निपटने के लिए विश्व और भारत की व्यवस्था पर अपनी बात रखी.
संजय मयूख ने कहा कि पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से परेशान हैं और इसका सामना करने तथा इससे निपटने के लिये लड़ाई लड़ रहा है. जिससे भारत की छवि पूरे विश्व के सामने सुदृढ़ होकर उभरी है और पूरे विश्व देश तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार प्रशंसा कर रहा है. जिस तरह अपने देश के नागरिकों के प्रति प्रधानमंत्री और और उनके सभी सहयोगियों ने चिंता व्यक्त की है. उस चिंता में आम नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला है. यह अपने आप में कीर्तिमान स्थापित हुआ है. प्रधानमंत्री द्वारा वैश्विक महामारी के समय पूरे विश्व में रह रहे अपने देशवासियों की चिंता करते हुए उन्हें किसी भी देश की सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा और स्वदेश भारत वापस बुलाया. इससे विश्व के अन्य देशों को लगा कि भारत एक जिम्मेवार देश है और उसके जिम्मेदार सेवक के रूप में नरेंद मोदी जैसा प्रधानमंत्री है.
जब अमेरिका, इटली, फ्रांस जैसे मजबूत देशों ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए लेकिन, भारत एक ऐसा देश है जहाँ के प्रधानमंत्री ने 130 करोड़ देशवासियों को परेशानी नहीं होने दी. यह एक ऐतिहासिक कदम है.
चीन के विषय पर उन्होनें कहा आज पूरा देश भारतीय सैनिकों के साथ खड़ा है सरकार ने सेना को इसकी पूरी छूट दे दी है कि अगर हमारे देश,उसकी सीमाएं और सैनिकों को कुछ भी होगा तो उस वक्त चीन की सीमा पर तैनात सेना अधिकारियों को किसी से अनुमति लेने की जरूरत नही है. उस परिस्थिति में सेना देश की सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाने के लिए सेना खुद सक्षम है.
उन्होंने बताया कि चीन को जब यह लगाने लगा कि यह पुराना भारत नरेंद मोदी के नेतृत्व आत्मनिर्भर बनने की तरफ़ आगे बढ़ रहा है तो उसे अपनी बादशाहत पर खतरा मंडराने लगा. जिसके बाद चीन ने भारत के सैनिकों के साथ कायराना बर्ताव किया. हालांकि, इसका जवाब हमारी सेना ने बखूबी दिया और आगे भी देती रहेगी.
0 Comments