सोहनीपट्टी में घर में भगवान शिव के प्रकट होने की चर्चा, दर्शन को उमड़ी भीड़ ..

बताया जा रहा है कि जो आकृति वहां दिखी वह देखने से भगवान शिव का स्वरूप ही लग रही थी लेकिन, इसके पीछे की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि बुधवार को जब मामले की जांच करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंचेगी तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी.

- स्थानीय निवासी व्यक्ति के घर की फर्श में उभरी भगवान शंकर की आकृति, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- मौके पर पहुंची पुलिस ने एहतियातन कमरे को कराया बंद, बुधवार से शुरू होगी जांच


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के सोहनीपट्टी इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक घर में भगवान शंकर की आकृति उभरने की बात सामने आई. बताया जा रहा था कि, घर के फर्श पर भगवान शंकर की आकृति उभर गई है. यह बात जंगल की आग की तरह पूरे मोहल्ले में फैल गई तथा स्थानीय निवासी बूटा शाह के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

संक्रमण काल के दौरान एक तरफ जहां लोगों के एक साथ कहीं भी एकत्रित होने पर मनाही है वहीं, दूसरी तरफ बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को देखकर स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की तथा प्रशासन को इसकी सूचना दे दी. उधर, मौके पर पहुंचे लोग भगवान शिव के जयकारे लगा रहे थे. कई महिलाओं ने तो पूजन-अर्चन भी शुरू कर दिया. इसी बीच नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा तत्काल उस कमरे को बंद करा दिया जिसमें भगवान शिव की आकृति उभरने की बात कही जा रही थी. 

बताया जा रहा है कि जो आकृति वहां दिखी वह देखने से भगवान शिव का स्वरूप ही लग रही थी लेकिन, इसके पीछे की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि बुधवार को जब मामले की जांच करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंचेगी तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी.

बता दें कि, कोरोना संक्रमण काल में एक तरफ जहां पूरा विश्व महामारी की चपेट में है वहीं, दूसरी तरफ बक्सर समेत देश के विभिन्न भागों में अंधविश्वास की कई कहानियां भी गढ़ी जा रही हैं. कई महिलाएं कोरोना को देवी का स्वरूप बताकर उनके पूजन अर्चन में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि घर के फर्श से भगवान शिव की आकृति उभर कर सामने आना ऐसे ही किसी चमत्कार से जुड़ी बात हो सकती है. जिसका खुलासा आगे की पुलिसिया जांच में हो जाने की संभावना है.











Post a Comment

0 Comments