बताया कि उनका संबंध किसी राजनैतिक अथवा सामाजिक संस्था से नहीं है बल्कि उन्होंने संक्रमण के इस काल में लोगों को उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वेच्छा से यह तय किया कि, वह अपनी पॉकेट मनी से जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण करेंगे
- नावानगर प्रखंड के आथर पंचायत में युवाओं ने पेश की मिसाल
- दर्जनों जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई राशन सामग्री
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल में जहां कई सामाजिक संस्थाएं तथा सरकार भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रही है वहीं, जिले के नवानगर प्रखंड के आथर पंचायत में युवाओं के एक समूह ने अपनी पॉकेट मनी के द्वारा जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने का कार्य किया. उन्होंने दर्जनों जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की.
इस बाबत जानकारी देते हुए युवाओं ने बताया कि उनका संबंध किसी राजनैतिक अथवा सामाजिक संस्था से नहीं है बल्कि उन्होंने संक्रमण के इस काल में लोगों को उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वेच्छा से यह तय किया कि, वह अपनी पॉकेट मनी से जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण करेंगे. उन्होंने जरूरतमंदों के बीच में राहत सामग्री के रूप आटा, चावल, दाल आदि का वितरण किया. इस कार्य को सफल बनाने में जिन युवाओं की भूमिका रही उनमें ल विकास, विवेक, रोहित, मो. मुबारक, अंकित गुप्ता, अमित, अशरफ़,सोनू तथा कई अन्य शामिल हैं.
0 Comments