डरा रहा है कोरोना: 2 वर्षीय मासूम के साथ 23 संक्रमित ..

इस डर को अब सुरक्षात्मक उपायों के रूप में बदलने की आवश्यकता है. अन्यथा अब हमारा शहर दुनिया के सबसे ज्यादा संक्रमित नगरों में शामिल हो जाएगा. 

- नगर के कई इलाकों में मिला है संक्रमण, बाल गृह, पुलिस लाइन में पहुंचा
- डुमराँव में भी पाँच लोग मिले कोरोना संक्रमित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण अब डराने लगा है. एक बार फिर 23 लोगों को संक्रमित पाया गया है. इस डर को अब सुरक्षात्मक उपायों के रूप में बदलने की आवश्यकता है. अन्यथा अब हमारा शहर दुनिया के सबसे ज्यादा संक्रमित नगरों में शामिल हो जाएगा. 

रविवार को मिले आंकडों के मुताबिक सोमेश्वर स्थान स्थित बाल गृह में एक 16 वर्षीय किशोर में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. चरित्रवन में 2 वर्षीय मासूम, 13 वर्षीय किशोर समेत 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावे नयी बाज़ार में एक, अमला टोली में एक, सिविल  लाइंस मोहल्ले में तीन, पाण्डेयपट्टी में एक, शिवपुरी में एक, पुलिस लाइन में एक, तथा डुमराँव के बंधन पटवा इलाके में पाँच लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.











Post a Comment

0 Comments