थानाध्यक्ष ने बताया कि हेरोइन तस्करी को लेकर पूर्व में भी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. लेकिन, छापेमारी के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहते थे. अबकी बार पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के पश्चिम टोला में चल रहा था कारोबार
- विशेष रणनीति के तहत पुलिस ने किया महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिम टोला से पुलिस ने शनिवार को एक महिला हेरोइन तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह महिला काफी समय से हेरोइन का कारोबार कर रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तथा सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने रेकी करते हुए महिला को पकड़ने का अभियान शुरू किया जिसके बाद महिला गिरफ्त में आ गयी. बताया जा रहा है कि महिला के पास से तकरीबन 8 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है.
मामले में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की दोपहर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिम टोला में छापेमारी की छापेमारी में पुलिस ने रंगे हाथ स्थानीय निवासी परमेश्वर महतो की पत्नी रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि हेरोइन तस्करी को लेकर पूर्व में भी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. लेकिन, छापेमारी के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहते थे. अबकी बार पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
0 Comments