जिसके बाद पुलिस के द्वारा जिलेभर में लगातार विकास दूबे की तलाश की जा रही है. सभी पुलिस थानों को उसकी तस्वीरें भेज दी गई है. जिससे कि उसकी पहचान आसानी से की जा सके.
![]() |
बिहार की सीमा पर और उसके पोस्टर चिपकाते पुलिसकर्मी |
- डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर बक्सर में पुलिस ने बनाई है विशेष रणनीति
- सभी थानों की पुलिस को भेज दी गई है विकास दूबे की तस्वीर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे तथा कानपुर के मोस्ट वांटेड विकास दूबे के भागकर बिहार में चले आने की बात को लेकर बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बेहद गंभीर हैं. उन्होंने सूबे की पुलिस को अलर्ट मोड में रखा है. खासकर उनके अपने गृह जिले बक्सर पर उनकी विशेष नजर है. बताया जा रहा है कि, सीमावर्ती इलाका होने के कारण यह विकास दूबे के आने तथा छिपने की संभावना को देखते हुए उन्होंने एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को अलर्ट रहने की बात कही है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा जिलेभर में लगातार विकास दूबे की तलाश की जा रही है. सभी पुलिस थानों को उसकी तस्वीरें भेज दी गई है. जिससे कि उसकी पहचान आसानी से की जा सके.
बता दें कि विकास दूबे के बिहार में छिपे होने की सूचना के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से यह सवाल किया गया था कि अगर विकास दूबे बिहार में आता है तो क्या किया जाएगा? उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा कि उसकी आरती नहीं उतारी जाएगी बल्कि, विकास दूबे को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि जो लोग यह कहते हैं कि विकास दूबे ब्राह्मणों का शेर हैं यह उनकी आपराधिक मानसिकता का परिचायक है. अपराधी किसी भी जाति या मजहब का नहीं होता और उन्होंने कहा कि विकास दूबे के साथ वही, सलूक किया जाएगा जो एक अपराधी के साथ किया जाता है उन्होंने स्पष्ट किया कि जिंदा अथवा मुर्दा विकास दूबे अगर बिहार में आ गया तो यहां से बचके नहीं जाएगा.
इस संदर्भ में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि जिले भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है तथा विभिन्न थानों में विकास दूबे की फोटो को भेज दिया गया है. जिससे कि उसकी पहचान की जा सके. जरूरत पड़ी तो होटलों आदि की भी तलाशी लेकर उसे ढूंढने की कोशिश की जाएगी.
0 Comments