सीबीएसई परीक्षा परिणाम आने के साथ ही बक्सर के बच्चों के प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं. बेटों के साथ-साथ बेटियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
- प्रशासनिक अधिकारी बनने की चाहत लेकर बच्चों ने पाए बेहतर प्राप्तांक
- बाहर आकर पढ़ रहे बच्चों ने भी किया जिले का नाम रोशन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सीबीएसई परीक्षा परिणाम आने के साथ ही बक्सर के बच्चों के प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं. बेटों के साथ-साथ बेटियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. पटना के बेली रोड स्थित विद्याशंकर विद्यालय की छात्रा तथा जिले के राजपुर प्रखंड के बाल्मीकपुर गांव के पारसनाथ पांडेय की पुत्री खुशी कुमारी ने 92 फीसद अंक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया है. इसके अतिरिक्त इटाढ़ी प्रखंड के बिशनपुरा गांव के किसान रविंद्र पांडेय के पुत्र हरिओम पांडेय ने परीक्षा में 88 फीसद अंक प्राप्त किए हैं. हरि ओम प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना संजोए हुए हैं.
इसके साथ ही फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. जिनके परिणाम नीचे दिए गए हैं:
0 Comments