उन्होंने कहा कि रक्त के दानदाताओं की मदद से संक्रमण काल में कितने ही जरूरतमंद भाई-बहनों की जान बचाई जा सकेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शारीरिक दूरी तथा कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाकर रक्तदान करने की संपूर्ण व्यवस्था रक्त अधिकोष में की गई है.
- रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने लोगों से की रक्तदान की अपील
- कहा, कोरोना काल में रक्तदान के लिए की गई है बेहतर व्यवस्था
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल में रेडक्रॉस के रक्त अधिकोष में रक्त की कमी हो गई है. यह जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा है कि, जिले के सभी युवा एवं रक्त के दानवीर रक्त अधिकोष में पहुंचकर रक्तदान महादान करें. क्योंकि, रेडक्रॉस का रक्त अधिकोष जिले का एकलौता रक्त अधिकोष है जो कि रक्त की जरूरत पड़ने पर लोगों को उसकी त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित कराता है, जिससे कई रोगियों का जीवन बचाया जाता है.
उन्होंने कहा कि रक्त के दानदाताओं की मदद से संक्रमण काल में कितने ही जरूरतमंद भाई-बहनों की जान बचाई जा सकेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शारीरिक दूरी तथा कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाकर रक्तदान करने की संपूर्ण व्यवस्था रक्त अधिकोष में की गई है.
0 Comments