नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उम्मीद जताई है कि वह प्रदेश अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर यादव के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरते हुए नगर निकाय के संगठन को अपनी कुशल नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति से ज्यादा मजबूती प्रदान करेंगी.
- जदयू के प्रदेश नगर निकाय के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया मनोनयन
- जताई उम्मीद, संगठन को मजबूती देने के लिए करेंगी कार्य
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश नगर निकाय के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल के द्वारा बक्सर के सेंट्रल जेल इलाके की रहने वाली सिम्मी राम को जदयू नारी सेना के नगर निकाय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदीप कुमार जायसवाल उर्फ प्रदीप धनराज ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उम्मीद जताई है कि वह प्रदेश अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर यादव के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरते हुए नगर निकाय के संगठन को अपनी कुशल नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति से ज्यादा मजबूती प्रदान करेंगी.
सिम्मी राय के नारी सेना के अध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव लता श्रीवास्तव ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सिम्मी के नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी.
0 Comments