बिजली की समस्याओं का समाधान पाने के लिए के लिए जारी किए गए फ्यूज कॉल सेंटर नंबर

बिजली गुल होने पर बिजली उपभोक्ताओं के सवालों के जवाब तथा बिजली समस्याओं के मूल कारण को बताने अथवा बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी अन्य समस्या के निराकरण हेतु बनाए गए फ्यूज कॉल सेंटर के नंबर एक बार फिर जारी किए गए हैं. 

- पूर्व से ही स्थापित है फ्यूज कॉल सेंटर
-  उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए फिर से जारी किए गए नंबर


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिजली गुल होने पर बिजली उपभोक्ताओं के सवालों के जवाब तथा बिजली समस्याओं के मूल कारण को बताने अथवा बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी अन्य समस्या के निराकरण हेतु बनाए गए फ्यूज कॉल सेंटर के नंबर एक बार फिर जारी किए गए हैं. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार बताते हैं कि, पूर्व से ही जिला मुख्यालय में जिला पदाधिकारी आवास के बगल में फ्यूज कॉल सेंटर बनाए गए थे। जिनके दो नंबर 06183225029 तथा 7033095837 हैं. वहीं, डुमराँव में नगर में स्थापित पॉवर सब स्टेशन में बनाए गए फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर 7763814652 है.

हालांकि, पूर्व में ही इन नंबरों को जारी किया गया था. लेकिन, जनहित के लिए एक बार फिर इन नंबरों को जारी किया गया है. इन नंबरों पर उपभोक्ता अपनी समस्याओं के संदर्भ में जानकारी अथवा सुझाव तथा समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.











Post a Comment

0 Comments