कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. वहीं, उपेन्द्र सिंह को सुरक्षा सेवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनने पर प्रदेश एवं स्थानीय जदयू नेताओं ने भी बधाई दी.
- प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने किया मनोनयन
- जताई उम्मीद, पार्टी के विकास के लिए करेंगे कार्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड के द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन कर संगठन का विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी उपेंद्र बहादुर सिंह को जदयू सुरक्षा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इशरत नबी ने जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.
इस संदर्भ प्रदेश अध्यक्ष इशरत नबी ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए बताया कि उपेंद्र बहादुर सिंह की पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा, कार्यकुशलता, समाज के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा सेवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इशरत नबी ने कहा कि माननीय उपेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस सेवा के दौरान भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए सरकार द्वारा किई बार सम्मान प्राप्त किया है. पार्टी में इनके आगमन से पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ के दायित्व को संभालने के लिए इनसे बेहतर व्यक्ति दूसरा नहीं हो सकता.
उपेन्द्र सिंह के अनुभव का लाभ पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा. वहीं, अपने मनोनयन के बाद उपेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. वहीं, उपेन्द्र सिंह को सुरक्षा सेवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनने पर प्रदेश एवं स्थानीय जदयू नेताओं ने भी बधाई दी.
0 Comments