केंद्रीय कारा के नए अधीक्षक ने ग्रहण किया पदभार ..

निर्माण कार्यों समेत कैदियों के विकास तथा सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और भी जोर-शोर से चलाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कारा विभाग के मूल उद्देश्य के तहत कैदियों के सामाजिक व्यवहार में सुधार तथा उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए भी निरंतर पहल की जाती रहेगी.
नव पदस्थापित कारा अधीक्षक राजीव कुमार(बीच में) 
- केंद्रीय कारा गया से स्थानांतरित होकर जिले में पहुंचे हैं नए अधीक्षक
- कैदियों के प्रति अपनी जवाबदेही को बेहतर ढंग से निभाने की कही बात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा के नए अधीक्षक के रूप में राजीव कुमार ने पदभार ग्रहण किया. उनका स्थानांतरण केंद्रीय कारागार गया से केंद्रीय कारा बक्सर किया गया था. रविवार को जेल अधीक्षक  विजय कुमार अरोड़ा से उन्होंने विधिवत प्रभार  ग्रहण किया.

इस दौरान उन्होंने जेल में चल रहे निर्माण कार्यों समेत कैदियों के विकास तथा सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और भी जोर-शोर से चलाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कारा विभाग के मूल उद्देश्य के तहत कैदियों के सामाजिक व्यवहार में सुधार तथा उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए भी निरंतर पहल की जाती रहेगी.











Post a Comment

0 Comments