स्नान के दौरान गंगा में डूबा किशोर, तलाश जारी ..

घर से निकलने के काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने विष्णु के उस साथी को फोन किया जिसके साथ वह घूमने निकला था लेकिन, उक्त किशोर ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. 


- नगर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली का रहने वाला है 17 वर्षीय किशोर
- दोस्त के साथ घूमने निकला था करने लगा गंगा स्नान, गहरे पानी में जाने के कारण डूबा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर के तुरहा टोली का रहने वाला एक किशोर गंगा में डूब गया है. बताया जा रहा है कि वह अपने किसी दोस्त के साथ घूमने निकला था. इसी दौरान रविवार को दिन में ही वह गंगा स्नान करने के लिए गोला घाट पर पहुंचा जहां पर स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. बाद में डर के मारे उसके साथी किशोर ने काफी देर तक किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी. रात तकरीबन 8:00 बजे उसने लोगों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि स्नान के क्रम में किशोर डूब गया है. जिसके बाद परिजनों ने थाने में घटना की सूचना दी तथा थानाध्यक्ष ने अंचलाधिकारी को सूचित किया. बताया जा रहा है कि इन सब घटनाक्रम के दौरान देर रात को जाने के की वजह से सोमवार की सुबह से गोताखोरों द्वारा गंगा किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक तुरहा टोली के रहने वाले मुन्ना प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार अपने एक दोस्त के साथ रविवार की सुबह 10:00 बजे घर से निकला. घर से निकलने के काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने विष्णु के उस साथी को फोन किया जिसके साथ वह घूमने निकला था लेकिन, उक्त किशोर ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. काफी देर तक परिजन इस बात को लेकर आश्वस्त रहे कि, वह घर लौट आएगा. मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई तो पुलिस ने भी यही बात कही. इसी बीच रात तकरीबन 8:00 बजे विष्णु के साथी ने उसके परिजनों को यह सूचना दी कि वह गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गया था. 

इस सूचना पर परिजन पुनः भागे-भागे थाना पहुंचे जहां उन्होंने सारी बातों की जानकारी दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को मामले की सूचना दी गई तथा अंचलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार की सुबह से गोताखोरों ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है. घाट पर से किशोर के कपड़े तथा चप्पल बरामद किए गए हैं.











Post a Comment

0 Comments