श्रीराम के अयोध्या आगमन पर 21 सौ दीप जला मनाई खुशियां, दिखा अलौकिक नजारा ..

21 सौ दियों व आर्कषक रंगोली से पूरे मुहल्ले को सजाया गया. संध्या में श्री रामचन्द्र की भव्य आरती भी आयोजित हुई. देश व विदेश मे जो उत्साह का माहौल बना उसका सभी मुहल्लेवासियों ने स्वागत व धन्यवाद किया गया.
 
- बंगला घाट मोहल्ले में राम मंदिर शिलान्यास पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
- मोहल्ले वासियों ने दिया सहयोग, भगवान राम की हुई भव्य आरती

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  दशकों के इंतजार के बाद हिन्दू समाज के आदर्श मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या पर मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन के पश्चात श्री रत्नेश्वर महादेव सेवा समिति, बंगला घाट के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण शर्मा व समिति के अध्यक्ष राहुल‌ कुमार के नेतृत्व मे 21 सौ दियों व आर्कषक रंगोली से पूरे मुहल्ले को सजाया गया. संध्या में श्री रामचन्द्र की भव्य आरती भी आयोजित हुई. देश व विदेश मे जो उत्साह का माहौल बना उसका सभी मुहल्लेवासियों ने स्वागत व धन्यवाद किया गया.

पूजन व आरती कार्यक्रम के  सफल आयोजन में मनीष पाठक, सीताराम शर्मा, विनोद जायसवाल, स्नेहाशीष सम्राट , पिन्टू जयसवाल, सोनू राय , आदित्य गुप्ता, किशोर गुप्ता,  मुन्ना सेठी, नेताजी जायसवाल,  अमित शर्मा, गोपाल शर्मा, गौरांग पाठक,  विकास‌ जयसवाल,  आकाश वर्मा उर्फ छोटू, राजू गुप्ता, आशीष गुप्ता, धनजी गुप्ता, भोला जायसवाल, सूरज यादव, विन्दा वर्मा , लाला गुप्ता , विशु शर्मा, नितिन‌ शर्मा, कन्हैया, विशाल, किशन, शक्ति, विनायक, आंशु, हर्षित समेत सभी मुहल्लेवासियों के प्रमुख योगदान रहा. सभी ने समाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की.














Post a Comment

0 Comments