कोरोना संक्रमण के तेजी से मिल रहे मामलों के बीच कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के भी लगातार जांच की जा रही है. कंटेनमेंट जोन में कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वाब के नमूने लगातार संग्रहित किए जा रहे हैं. उसके बाद जांच की रिपोर्ट लगातार लोगों के मोबाइल पर भेजी जा रही है.
- नगर के विभिन्न इलाकों के साथ साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी मिल रहे नए मामले
- संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों की भी हो रही है कोविड जाँच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तेजी से हो रही जाँच ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी लगातार बढ़ाई बढ़ाई हुई है. शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के नए आंकडों के अनुसार जिले में कुल 42 लोगों को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है. जिसमें बक्सर सदर प्रखंड के औद्योगिक थाना क्षेत्र से 1, कृतपुरा से 1, कलेक्ट्रेट रोड से 1, पांडेयपट्टी एफसीआई से 1, हुकहां से 5, सोहनीपट्टी से 9, सिविल लाइन से 1 व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है. डुमरांव प्रखंड के लाखनडिहरा से 2, एनटीपीसी से 1, पीएनसी रोड वर्कर 1, कोविड-19 संक्रमित पाया गया है. राजपुर प्रखंड के धनसोई से 1, कैथहर खुर्द से 1, सिकठी से 1, सिमरी प्रखंड के राजापुर से 2, ब्रह्मपुर प्रखंड के कांट गांव से 3, नवानगर प्रखंड के सोनवर्षा से 1, इटाढी प्रखंड के इंदौर से 10 व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है.
कोरोना संक्रमण के तेजी से मिल रहे मामलों के बीच कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के भी लगातार जांच की जा रही है. कंटेनमेंट जोन में कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वाब के नमूने लगातार संग्रहित किए जा रहे हैं. उसके बाद जांच की रिपोर्ट लगातार लोगों के मोबाइल पर भेजी जा रही है.
0 Comments