चेतावनी बिंदु से महज़ साढ़े 4 मीटर नीचे है गंगा, दहशत में दियारवासी ..

प्रशासन भी सभी तरह की तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा कर रहा है. बताया जा रहा है कि जिला पदाधिकारी अमन समीर ने पूर्व में ही पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.

 

- वाराणसी तथा इलाहाबाद में भी लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
- जिला प्रशासन पूर्व में ही कर ली है तैयारियों की समीक्षा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के बाद बक्सर में गंगा नदी अब चेतावनी बिंदु केवल साढ़े चार मीटर दूर रह गई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को अपराह्न तीन बजे जल स्तर 54.79 मीटर पर पहुंच गया है. जबकी चेतावनी बिंदु 59.32 हैं. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से दियारा इलाके में लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. गंगा के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ का डर भी सता रहा है. उधर, प्रशासन भी सभी तरह की तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा कर रहा है. बताया जा रहा है कि जिला पदाधिकारी अमन समीर ने पूर्व में ही पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि इलाहाबाद तथा वाराणसी में भी गंगा के जलस्तर में लगातार तेजी जारी है. अगर यही स्थिति रही तो अगले एक हफ्ते से 10 दिनों के भीतर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को स्पर्श कर जाएगा.













Post a Comment

0 Comments