विश्व कल्याण की कामना के साथ लायन्स क्लब ने वर्चुअल तरीके से मनाया 29 वां स्थापना दिवस ..

विश्व शांति, महामारी शांति व शहीदों के लिय शांति प्रार्थना की गई. सभा को संबोधित करते हुए कन्वेंशन चेयरमैन लॉयन सुरेश संगम ने कहा कि, क्लब अपने मूल उद्देश्य पीड़ित मानव की सेवा को जीवंत बनाये हुए है. 

 

- कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ
- वर्चुअल तरीके से मौजूद रहे पूरे बिहार के पदाधिकारी
   

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लायन्स क्लब आफ बक्सर गैंजेज ने अपना 29 वां स्थापना दिवस वर्चुअल प्लेटफार्म पर मनाया. जहाँ जिले के साथ ही बिहार के कई पदाधिकारी व सदस्य जुड़े थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लॉयन अतुल मेहरोत्रा एंव संचालन कन्वेंशन चेयरमैन एम.जे.एफ. लॉयन सुरेश संगम ने की.

इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर विश्व शांति, महामारी शांति व शहीदों के लिय शांति प्रार्थना की गई. सभा को संबोधित करते हुए कन्वेंशन चेयरमैन लॉयन सुरेश संगम ने कहा कि, क्लब अपने मूल उद्देश्य पीड़ित मानव की सेवा को जीवंत बनाये हुए है. कोरोना काल के लॉक डाउन अवधि मे सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग कर खाद्य पैकेट, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण कर मिसाल कायम की है. इस दौरान क्लब के अध्यक्ष लॉयन अतुल जी ने आगामी 2020-21 मे सेवा कार्यों के लगभग 15 प्रोजेक्ट को सफल बनाने में सबकी सहयोग की अपेक्षा की.

क्लब के वर्ष 2020-21 के नये पदाधिकारियों को पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन डा. अमिताभ चौधरी ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी. इस दौरान लॉयन अतुल कुमार अध्यक्ष, लॉयन अमित केजरीवाल सचिव लॉयन निगम पाण्डेय कोषाध्यक्ष बनाए गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उदघाटनकर्ता लॉयन संजय अवस्थी ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई के साथ अपने कार्यकाल मे सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन लॉयन विनय कुमार ने किया.

मौके पर उपस्थित सदस्यों मे मुख्य रूप से मो.जमील, सुधीर सर्राफ, अखलाक अंसारी के साथ-साथ कई सदस्य वर्चुअल तौर पर उपस्थित थे.













Post a Comment

0 Comments