कोरोना संक्रमण: जिले में 40 हज़ार से ज्यादा लोगों की हुई जांच, कुल मामले 2 हज़ार पर ..

जैसे-जैसे लॉक डाउन की अवधि समाप्त होने की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसेज कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की सिलसिला बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में अब कोरोनावायरस के कुल मरीजों की संख्या 2045 हो गई है.

- कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
- एहतियात बरतने की आवश्यकता पर बल


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जैसे-जैसे लॉक डाउन की अवधि समाप्त होने की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसेज कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की सिलसिला बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में अब कोरोनावायरस के कुल मरीजों की संख्या 2045 हो गई है जबकि, सक्रिय मामले 827 है. राहत की बात यह है कि यह मामला 40 हज़ार से ज्यादा लोगों की जांच के बाद सामने आए हैं. बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2043 हो गई है.

बुधवार को जारी अपडेट के अनुसार जिले में जो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उनमें बक्सर सदर प्रखंड के गोलंबर से 1, रामरेखा घाट से , मलहचकिया से 1,हुकहां से 1, डुमरांव प्रखंड में पीएनसी रोड वर्कर 1, एकौनी में 3, अटांव में 3, चौगाई प्रखंड में बंजरिया में 2, ओझा बरांव में 1, गंगौली में 1, फफदर में 1, ब्रह्मपुर प्रखंड में 1, राजपुर प्रखंड में राजपुर से 3, खीरी से 3, भगवानपुर से 1, सिमरी प्रखंड में बलिहार से 2, गायघाट से 1, डुमरी से 14, नवानगर प्रखंड में चकोरा से 1, चाकर से 1, तेतरहर से 1, सोनपा से 1, धवछुआं से 2, सिकरौल से 11, चौसा प्रखंड में चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 1, रामपुर से 2, इटाढी प्रखंड में बड़कागांव से 3, इटाढी से 6, कैथना से 1, कंझरुआ से 5, इंदौर से 3, देवकुली से 1, केसठ प्रखंड में 1 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

जांच के क्रम में तेजी आने के पश्चात जिस तरह से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को पहले से ज्यादा सतर्कता बरतने एवं सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की आवश्यकता है.

कोरोना मीटर:

अब तक हुई जाँच: 40192
रिपोर्ट प्राप्त: 39744
सक्रीय मामले: 2043
गैर-संक्रमित: 37005
अप्राप्त रिपोर्ट: 448
ठीक हुए लोग: 1216
सक्रीय मामले: 827













Post a Comment

0 Comments