जनता की तरफ से राजद ने डुमराँव विधायक से मांगा 5 साल के कार्यकाल का हिसाब ..

कहा कि डुमराँव के वर्तमान विधायक ददन यादव की करतूतों से जनता भी शर्मसार है. जनता विधानसभा में पिछले 5 सालों में किए गए उनके कार्यों का हिसाब मांग रही है. 

 

- राजद के पूर्व प्रत्याशी ने बैठक कर रखी बात
- कहा, वोट मांगने से पहले सवालों के जवाब लेकर आए विधायक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: डुमरांव विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय राजद कार्यालय पर की गई. बैठक में स्थानीय विधायक तथा सरकार की करतूतों का भंडाफोड़ करने के साथ-साथ विधायक तथा सरकार से पिछले 5 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगा गया. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद नगर अध्यक्ष समीर हाशमी ने की वहीं, संचालन मुख्तार यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से राजद के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार उर्फ पप्पू यादव उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने जनता की तरफ से विधायक से सवाल किए तथा कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के समक्ष जब वोट मांगने आए तो इन सवालों का जवाब जरूर लेकर आएं.

बैठक में पप्पू यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कानून व्यवस्था के नाम पर सुशासन की हवा निकल चुकी है. अपराध अपने चरम सीमा पर है. पूरे प्रदेश में अपराधियों का कब्जा स्थापित हो चुका है. इस सरकार में भ्रष्टाचार पंचायत से लेकर सचिवालय तक है. जहां बिना रिश्वत लिए जन्म प्रमाण पत्र से मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं बन पाता. मनरेगा को लूट लेगा में तब्दील कर दिया गया है. 

पप्पू यादव ने आगे कहा कि डुमराँव के वर्तमान विधायक ददन यादव की करतूतों से जनता भी शर्मसार है. जनता विधानसभा में पिछले 5 सालों में किए गए उनके कार्यों का हिसाब मांग रही है. डुमरांव विधानसभा के जदयू विधायक बताएं कि, विधानसभा के विकास के लिए उन्हें कितनी राशि प्राप्त हुई है? इस राशि का उपयोग कहां किया गया है? क्या योजनाएं प्राक्कलन के अनुसार हैं अथवा नहीं? अगर नहीं तो उनके द्वारा कैसी कार्यवाही की गई? साथ नहीं विधायक के द्वारा अनुशंसित योजना के जांच एवं अनुश्रवण का अधिकार जब विधायक के पास है तो विधायक के द्वारा योजनाओं की जांच एवं अनुश्रवण क्यों नहीं की गयी? इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या विधायक ने कभी डुमराँव के विकास से जुड़े किसी मुद्दे पर विधानसभा में आवाज उठाई है अगर हां तो प्रमाण सहित इसे प्रस्तुत करना चाहिये.

उन्होंने कहा कि विधायक जिस जनता के वोट से विधायक बने क्या उन मतदाताओं की किसी संतान को सभी कोल्ड स्टोर, राइस मिल या कोई अन्य एजेंसी आदि दिलवाने का भी काम किया है, जिससे कि उनकी बेरोजगारी दूर हो सके? राजा देता ने कहा कि अब जब आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर ईडी ने जांच शुरू की है तब उम्मीद जग रही है कि, सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. मौके पर चुन्ना हाशमी, कृष्ण कुमार बारी, सोहराब कुरैशी, अर्जुन कुशवाहा, बृज कुमार कुशवाहा, इकरार अहमद, धर्मेंद्र कुमार, आशीष यादव, लड्डू अंसारी, फिरोज खान, राहुल यादव, अजय सिंह, चंदन उज्जैन, सोनू ओझा समेत कई लोग मौजूद थे.













Post a Comment

0 Comments