देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन को किया गया नामित ..

निदेशक ने बताया कि संस्था के द्वारा बक्सर तथा कैमूर में यतीम बच्चों के लिए यतीमखाने भी चलाए जाते हैं. जहां बच्चों की बेहतर तालीम के साथ-साथ और है एक बेहतर नागरिक बनाए जाने की पूरी व्यवस्था की जाती है. साथ ही समय-समय पर फाउंडेशन के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर आदि भी लगाए जाते हैं.

 

- जनसेवा के कार्यों में लगातार तत्पर है फाउंडेशन
- निदेशक तथा सचिव ने कहा सम्मान से बढ़ा हौसला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी साबित खिदमत फाउंडेशन को बेहतर सामाजिक कार्यों के आधार पर देश के प्रतिष्ठित पद्म श्री सम्मान 2021 के लिए बिहार से नामित किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ. आलम ने बताया कि संस्था के द्वारा लगातार समाज हित के लिए कार्य के लिए जाते रहते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे 200 परिवारों को गोद लिया गया था. जिन्हें पूरे लॉकडाउन में भोजन आदि की व्यवस्था कराई जाती रही. इसके साथ ही आगे भी जब उन परिवार के लोगों को जरूरत होगी. उन्हें हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

निदेशक ने बताया कि संस्था के द्वारा बक्सर तथा कैमूर में यतीम बच्चों के लिए यतीमखाने भी चलाए जाते हैं. जहां बच्चों की बेहतर तालीम के साथ-साथ और है एक बेहतर नागरिक बनाए जाने की पूरी व्यवस्था की जाती है. साथ ही समय-समय पर फाउंडेशन के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर आदि भी लगाए जाते हैं. यही नहीं संस्था के द्वारा खोले गए अस्पताल में रोगियों को न्यूनतम शुल्क में विश्वस्तरीय चिकित्सकीय सेवाएं दी जाती हैं. वहीं, संस्था के द्वारा निर्धन जोड़ों की शादी भी कराई जाती है. इसके साथ ही समाज सेवा से जुड़े ऐसे तमाम काम है जो संस्था के द्वारा अनवरत किए जाते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों के स्नेह प्यार तथा आशीर्वाद के बदौलत ही वह लगातार जन सेवा के कार्यों में तल्लीन हैं. ऐसे में देश के प्रतिष्ठित सम्मान के लिए नामित होकर एक तरफ जहां उनका हौसला बढ़ा है वहीं, दूसरी तरफ वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

संस्था के सचिव तथा प्रख्यात शायर एवं समाजसेवी साबित रोहतासवी ने इस सम्मान के लिए नामित किए जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि साबित खिदमत फाउंडेशन जनसेवा के लिए कृत संकल्पित हैं. हर मजलूम तथा जरूरतमंद के आंसू पोछने के लिए संस्था के वॉलिंटियर्स हमेशा तैयार रहते हैं. वहीं, फाउंडेशन को यह सम्मान मिलने पर बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर तथा भोजपुरी अभिनेता मनीष बाबा ने बधाई दी है.













Post a Comment

0 Comments