दुकानों को खोले जाने को लेकर सड़क पर उतरे नेता व व्यवसायी ..

लॉकडाउन के दौरान सभी दुकाने नियमित रूप से खोले जाने को लेकर नगर में व्यवसायियों के द्वारा एक विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पीपी रोड को जाम कर प्रशासन से यह मांग की गई कि प्रशासन लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे. 
- राजद नगर अध्यक्ष गोविंद जायसवाल के नेतृत्व में व्यवसायियों ने किया सड़क जाम
- जिला पदाधिकारी से मिलकर सौंपा ज्ञापन, कहा - मांगों पर करें सहानुभूति पूर्वक विचार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: लॉकडाउन के दौरान सभी दुकाने नियमित रूप से खोले जाने को लेकर नगर में व्यवसायियों के द्वारा एक विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पीपी रोड को जाम कर प्रशासन से यह मांग की गई कि प्रशासन लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल के नगर अध्यक्ष गोविंद जायसवाल कर रहे थे. मौके पर महिला जिला अध्यक्ष ममता देवी, नगर महिला अध्यक्ष चंदा बेगम, एआईवाईएस के संयुक्त सचिव लकी जायसवाल, जदयू नेता ध्रुव गुप्ता, अरविंद जायसवाल, फिरोज आलम, मो. अशफाक, प्रीति राजभर, अमीना बेगम, प्रीति प्रजापति मौजूद थे. 

उधर, सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने पर एएसडीएम मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के प्रदर्शन किए जाने को लेकर प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. वहीं, बाद में प्रदर्शनकारियों ने गोविंद जायसवाल के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर अपनी बात रखी.














Post a Comment

0 Comments