नप पदाधिकारियों की मिलीभगत से जेल नहर पइन की जमीन के अतिक्रमण का खेल शुरु ..

उन्होंने कहा कि जेल नहर पइन की चौड़ाई बहुत ज्यादा है लेकिन, काफी जमीन छोड़ कर उसकी चौड़ाई कम करने का क्या मतलब? ऐसे में सीधे तौर पर यह प्रतीत हो रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का यह खेल खेला जा रहा है.

 

- स्थानीय नेताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लगाए गंभीर आरोप
- डीएम ने कहा कराई जाएगी मामले की जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई

बाक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपने कारनामों के लिए सदैव चर्चा में रहने वाले नगर परिषद के द्वारा एक बार फिर जन विरोधी कार्य शुरू किया गया है. जिसका विरोध भी शुरू हो गया है.  स्थानीय लोगों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत की है. उधर, मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पदाधिकारी ने मामले की जांच कराए जाने की बात करनी है.

दरअसल, नगर परिषद के द्वारा नगर के ज्योति प्रकाश चौक से वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में जाने वाले मार्ग पर बन रही नाली को इस ढंग से बनाया जा रहा है जिससे कि भविष्य में नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि जेल नहर पइन की जमीन पर बन रहे इस नाले को इस तरीके से बनाया जा रहा है कि पइन की जमीन का एक बड़ा हिस्सा अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण का शिकार हो जाएगा तथा सड़क की चौड़ाई भी काफी कम हो जाएगी. जिससे कि भविष्य में इस सड़क पर भी जाम आदि की समस्या उत्पन्न होगी. इस कार्य को लेकर कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा ने अपना विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि जेल नहर पइन की चौड़ाई बहुत ज्यादा है लेकिन, काफी जमीन छोड़ कर उसकी चौड़ाई कम करने का क्या मतलब? ऐसे में सीधे तौर पर यह प्रतीत हो रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का यह खेल खेला जा रहा है.

बताया जा रहा है कि ज्योति प्रकाश चौक जाम रहने के कारण अक्सर लोग इस रास्ते का उपयोग बाईपास के रूप में करते हैं लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने से यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाएगी. स्थानीय निवासी राजू कुमार बताते हैं कि पइन की चौड़ाई तकरीबन 70 फ़ीट है लेकिन नाली निर्माण के बाद अब चौड़ाई केवल 15 से 20 फीट रह जाएगी. ऐसे में साफ तौर पर प्रदर्शित हो रहा है कि, नगर परिषद द्वारा कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से नाली निर्माण लगभग पूरी चौड़ाई के बीचो-बीच कराया जा रहा है. जबकि, पूर्व में जिस नाली का निर्माण किया गया था एकदम किनारे बनाई गई थी.

इस संदर्भ में पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि, उन्हें मामले की जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके बाद वह मामले की जांच कराते हुए आगे की कार्रवाई करेंगे.













Post a Comment

0 Comments